
Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर में अपराध के मामलों में बढ़ोत्तरी को गंभीरता से लिया गया है। इस मामले में एसएसपी की ओर से कार्रवाई की गई है। दो अधिकारियों को उन्होंने निलंबित कर दिया है। इसमें दो इंस्पेक्टर और एक सिपाही शामिल हैं। साथ ही, अपराध की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश जारी किया है।
हाइलाइट्स
- बुलंदशहर के दो इंस्पेक्टर पर लगा था भ्रष्टाचार का आरोप, हुई कार्रवाई
- बुलंदशहर के एसएसपी ने मामले की जानकारी मिलते ही लिया एक्शन
- पुलिस अधिकारियों को दिया सीधा संदेश, करप्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
वरुण शर्मा, बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बढ़ते अपराध को लेकर हरकत में आए एसएसपी ने दो इंस्पेक्टर और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि अपराध पर अंकुश न लगा पाने और विवेचना में भी लापरवाही बरतने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। इसके अलावा छह से अधिक इंस्पेक्टर और दरोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।
जानकारी के अनुसार, अहमदगढ़ कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार और उप निरीक्षक रविंद्र कुमार पर घूस लेने का आरोप लगा है। इसके अलावा कोतवाली प्रभारी अपने क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे थे। जिसके बाद एसएसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया है। उधर, छतारी थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह चंद्रावल, चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार, उप निरीक्षक अशोक कुमार और एक सिपाही को अपराध पर नियंत्रण न करने के चलते निलबिंत किया गया है।
एसएसपी श्लोक कुमार ने अनूपशहर प्रभारी को डिबाई कोतवाली प्रभारी बनाया है। जबकि अनूपशहर कोतवाली की जिम्मेदारी रजनीश कुमार को सौंपी है। अभी तक रजनीश कुमार शिकारपुर थाना में तैनात थे। हेम सिंह सैनी को खुर्जा से अहमदगढ़ थाना भेजा गया है। एआरटी में तैनात शैलेंद्र प्रताप को रामघाट थाना भेजा गया है।
एसएसपी के आदेश पर हुई कार्रवाई में अखिलेश कुमार को क्राइम ब्रांच से विवेचना सेल भेज दिया गया है। वहीं, संदीप कुमार को अगौता से छतारी, सोमनाथ राय को खुर्जा से अगौता, भुवनेश कुमार को कोतवाली नगर से एआरटी, पूनम कुमारी को रामघाट से खुर्जा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।