
Ghaziabad Traffic Diversion उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद आ रहे हैं। वह यहां घंटाघर रामलीला मैदान में सुबह 9 बजे से शाम
HighLights
- सीएम योगी आज गाजियाबाद में दौरे पर आएंगे, इस दौरान ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
- सीएम 757 करोड़ रुपये की 111 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले की विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर है। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज गाजियाबाद आ रहे हैं। यहां पर घंटाघर रामलीला मैदान में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चल रहे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है।
15 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
सीएम इस दौरान यहां पर 757 करोड़ रुपये की 111 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा रोजगार मेले में 110 से अधिक निजी कंपनियों में 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिलाने की तैयारी की गई है। छह हजार से अधिक पात्र विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे।