
सार
चेतगंज थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस ने तीन घंटे में चार किशोर और तीन युवकों को सीसी फुटेज की मदद से पकड़ा। आरोपियों को अदालत में आज पेश करेगी पुलिस।
विस्तार
चेतगंज चौराहा के समीप दलहट्टा स्थित सरकारी ठेका के सामने शराब पीने के दौरान सोमवार की दोपहर एक साधु व उसके भाई का विवाद कुछ किशोरों और युवकों से हुआ। हाथापाई शुरू हुई तो किशोरों और युवकों ने ठेका के सामने और फिर चेतगंज चौराहे पर लात-घूसों और ईंट-पत्थर से वार कर साधु की हत्या कर दी।
सूचना पाकर चेतगंज थाने की पुलिस ने सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से तीन घंटे में कूड़ाखाना, बेनियाबाग पार्क से चार किशोरों और तीन युवकों को पकड़ा। तीनों युवकों की पहचान कूड़ाखाना, बेनियाबाग पार्क निवासी चंदन उर्फ भीलखोड़वा, राजा बाबू और सिंकदर के रूप में हुई है। मंगलवार को सातों आरोपियों को पुलिस अदालत में पेश करेगी।
ककरमत्ता क्षेत्र की रहने वाली मलूटी की बहू की मौत के बाद उसका बेटा पप्पू (40) साधु बन गया था। वह गंगा घाटों पर ही ज्यादातर रहता था और घर कम आता था। सोमवार की दोपहर 2:15 बजे के लगभग पप्पू अपने भाई गप्पू के साथ दलहट्टा स्थित सरकारी ठेके के सामने देसी शराब पी रहा था। उसी दौरान बेनिया क्षेत्र की मलिन बस्ती में रहने वाले किशोरों और युवकों से किसी बात को लेकर उसका विवाद हुआ।
कहासुनी के बाद हाथापाई शुरू हुई तो किशोरों और युवकों का गुट उसे लात-घूसे से मारने लगा। पप्पू चेतगंज चौराहा की ओर भागा तो किशोरों और युवकों ने उसे दौड़ा कर उस पर ईंट-पत्थर से वार किया। गंभीर रूप से घायल पप्पू को मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सूचना पाकर की पुलिस मौके पर पहुंची और सीसी फुटेज की मदद से पप्पू पर हमला करने वाले किशोरों और युवकों को चिह्नित कर पकड़ कर चेतगंज थाने ले गई। इस संबंध में डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि घटना से संबंधित सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। सभी आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
पांच साल के कान्हा के सिर से मां के बाद बाप का साया उठा
पप्पू की हत्या की जानकारी पाकर उसकी मां मलूटी उसके पांच वर्षीय बेटे कान्हा और परिवार की महिलाओं को लेकर चेतगंज थाने पहुंची। बिलखते हुए मलूटी ने कहा कि हमारे पोते के सिर से उसकी मां के बाद उसके बाप का साया भी उठ गया। अब हमारा पोता किसके सहारे और कैसे जियेगा। मलूटी ने बताया कि पप्पू की पत्नी की मौत लगभग साढ़े तीन साल पहले हुई थी। परिवार की महिलाएं मलूटी को बड़े ही मुश्किल से संभाले हुए थीं।
मलिन बस्ती के किशोरों के उत्पात से परेशान हैं लोग
घटनास्थल के समीप मौजूद लोगों ने बताया कि बेनियाबाग मलिन बस्ती के किशोरों और युवकों के उत्पात से इलाके के लोग परेशान हैं। मनबढ़ किशोर और युवक किसी को भी मारपीट देते हैं और किसी भी दुकान से सामान उठा लेते हैं। चोरी और जेब काटना इनका मुख्य काम है। सभी अपनी जेब में ब्लेड रखते हैं। देसी शराब ठेके के समीप यह सभी किसी को नशे में धुत पाते हैं तो उससे पैसा भी छीन लेते हैं। इनकी करतूतों को गंभीरता से लेकर चेतगंज थाने की पुलिस को प्रभावी तरीके से कार्रवाई करनी चाहिए।