
Mahakumbh Stampede LIVE Updates: महाकुंभ में मंगलवार की रात भीड़ का दबाव इतना बढ़ा कि भगदड़ मच गई। इसमें 17 लोगों की मौत हो गई, हालांकि मरने वालों की संख्या कहीं अधिक बताई जा रही है। बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। महाकुंभ के अस्पताल में घायलों को लेकर आने वाली एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है।
HighLights
- Mahakumbh Stampede LIVE Updates: मंगलवार की रात भीड़ का दबाव बढ़ने से हादसा
- Mahakumbh Stampede LIVE News: रात करीब दो बजे संगम तट के पास हुआ हादसा
- Mahakumbh Stampede LIVE Updates: पहली सूचना में 17 लोगों के मरने की सूचना मिली
Mahakumbh Stampede LIVE Updates: संगम नगरी मंगलवार की रात अमंगल हो गई। महाकुंभ में भीड़ का दबाव इतना बढ़ा कि भगदड़ मच गई। इसमें 17 लोगों की मौत हो गई, हालांकि मरने वालों की संख्या कहीं अधिक बताई जा रही है। बड़ी संख्या में लोग घायल हैं।
रेलवे फाटक भरवारी पर बनी जाम की स्थिति

दैनिक भरवारी, मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए निकले स्नानार्थियों की भीड़ से बुधवार को सुबह से रेलवे फाटक भरवारी पर भीड़ लगी रही। इस दौरान अपने निजी वाहनों से कुम्भ यात्रा के लिए निकले देश के कोने कोने से आने वाले काफी श्रद्धालु भरवारी के रास्ते चित्रकूट के लिए निकल रहे हैं जिससे दिन रात वाहनों का आवागमन बना हुआ है। सुबह साढ़े नव बजे के लगभग रेलवे फाटक के पास भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस व आर पी एफ की पुलिस कहीं भी दिखायी नही पड़ी।
इस दौरान चित्रकूट दर्शन के लिए अपने निजी वाहन से परिवार के साथ जा रहे हरियाणा निवासी महेश गर्ग ने बताया कि वह मंगलवार को प्रयागराज कुम्भ स्नान कर रात्रि 10 बजे कुम्भ मेला से निकल पड़े थे तथा रास्ते मे रात्रि विश्राम कर अब चित्रकूट दर्शन के लिए जा रहे हैं तथा कहा कि कुम्भ हादसा सुनकर वह सभी काफी दुखी हैं। इसके पीछे हम लोगों में भी कमियां रही।
Mauni Amavasya Live Updates: महाकुंभ भगदड़ पर अजय राय का बयान
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के नहान के दिन भगदड़ होने से क़ई लोगों के मृत और घायल होने का समाचार पीड़ादायक है।
यह दुखद घटना इस मेले की अव्यवस्था और उत्तरप्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर कर रही है।योगी सरकार ने सारा पैसा सिर्फ अपनी ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर खर्च किया ना की महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की व्यवस्था पर, ये इस सरकार की संवेदनहीनता को प्रदर्शित करता है।
हम लगातार ऐसी ही घटना के प्रति सचेत करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन शासन -प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगा।
दुर्घटना के पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
हम मृतकों के आत्मा की शांति व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
इसके साथ ही सरकार से यह आग्रह करते हैं कि मृतकों के लिए उचित मुआवजा व घायलों को मुआवजे के साथ मुफ्त इलाज का प्रबंध करे।
Mahakumbh Special Train: प्रयागराज की तरफ जाने वाली ट्रेनों को रोका गया
Mahakumbh Special Train: पीडीडीयू जंक्शन पर प्रयागराज की तरफ जाने वाली ट्रेनों को रोक दिए जाने की सूचना है। सभी यात्रियों को प्लेटफार्म से बाहर जाने व ट्रेन पर न चढ़ने की सलाह दी जा रही है।
Mahakumbh Stampede: मौनी अमावस्या पर सुबह छह बजे तक 1.75 करोड़ लोगों ने किया स्नान
मौनी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान के लिए महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। आज सुबह 6 बजे तक 1.75 करोड़ लोगों ने पावन स्नान किया है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार 28 जनवरी तक कुल 19.94 करोड़ लोग महाकुंभ के दौरान पावन स्नान कर चुके हैं।
Mahakumbh Stampede: पत्नी छूट गई, मां-बच्चों को लेकर निकला; पीड़ित ने बताया आंखों देखा हाल

दिल्ली में द्वारका सेक्टर-18 बी के प्रमोद कुमार शमा पेशे से व्यवसायी हैं। पत्नी, मां सरस्वती, दो बेटे श्रेयांश और दिव्यांश को कुंभ स्नान कराने लाए थे। डेढ़ से पौने दो बजे के बीच वे नहाकर आए ही थे कि एकाएक पीछे से भीड़ का रेला आया और वहां खड़े लोग दब गए। जो गिरा, वह उठ नहीं पाया और पीछे के लोग उन पर चढ़ते चले गए।
प्रमोद कहते हैं, मैं संभला और देखा तो मां और बेटे मेरे पास थे। अंडरवियर में ही मैंने तीनों का हाथर पकड़ा और घाट से निकलने लगा। पत्नी नहीं दिखी। मां और बेटे उसे ढूंढने की जिद करने लगे लेकिन इन्हें बचाना मेरी प्राथमिकता थी। अगर रूकता तो अनहोनी की आशंका थी। बाद में पत्नी केंद्रीय अस्पताल में मिलीं।
बताया कि वह सामान समेटने में पीछे रह गई थीं। फ्लैक्स गिरने से वह चोटिल हो गई थीं। जहां वह गिरी थीं, वहां कुछ महिलाएं-बच्चे बेसुध पड़े थे। शायद उनमें जान नहीं बची थी। भगवान का प्रताप है कि हमारा पूरा परिवार सेफ है।
सीएम योगी अधिकारियों से लगातार ले रहे अपडेट
सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद से ही सीएम योगी लगातार अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी के साथ 4:00 बजे से बैठक कर रहे हैं। जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
चित्रकूट में बरगढ़ से लेकर भरतकूप तक लगा जाम, फंसे 30 हजार से अधिक वाहन

Mahakumbh Stampede: प्रयागराज में वाहनों का प्रवेश बंद किए जाने से चित्रकूट में 30 हजार से अधिक जाम में फंस गए है। प्रयागराज बरगढ़ बॉर्डर से लेकर भरतकूप तक जाम लगा हुआ है। श्रद्धालुओं को होर्डिंग एरिया में शिफ्ट करने के साथ वाहनों को खाली स्थान का पार्क कराया जा रहा है।
ट्रैफिक कंट्रोल के लिए बरगढ़ बॉर्डर में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह लगे हुए हैं। सभी थानों का अलर्ट कर दिया गया है। दूसरी ओर ट्रेनों को भी प्रयागराज जाने से रोक दिया गया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस को भरतकूप रेलवे स्टेशन में खड़ा कराया गया है। यह ट्रेन 5:00 से यहां पर खड़ी है।
श्रद्धालुओं के बैग चेक करते सफाईकर्मी

Mauni Amavasya Live Updates: स्काउट गाइड अब जिन श्रद्धालुओं के बैग छूट गए हैं उनके सामानों की चेकिंग कर रहे हैं। कुछ लोगों की पर्स मिल रही है कुछ लोगों की पर्स में आधार कार्ड मिल रहे हैं।
बिखरे सामान को साफ करते सफाईकर्मी

Mahakumbh Stampede LIVE Updates: संगम किनारे भगदड़ के बाद सफाईकर्मी बिखरे हुए सामान को साफ करने में जुट गए हैं।
संगम क्षेत्र में खाना बना रहे श्रद्धालु

संगम में खुले आसमान में रहने के बाद श्रद्धालु वहां पर खाना बनाने लगे हैं।
भगदड़ के बाद बिखरा सामान

संगम किनारे भगदड़ के बाद इस तरह लोगों के बैग उनके सामान छूट गए हैं। समान का ढेर लगा है।
फाफामऊ गंगाघाट पर श्रद्धालुओं की भीड़

Mahakumbh Stampede: फाफामऊ गंगाघाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ काफी ज्यादा है।
CM योगी आदित्यनाथ ने की श्रद्धालुओं से अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- मां गंगा के जो जिस घाट के समीप है, वहीं करे स्नान, संगम नोज की ओर जाने का न करें प्रयास। स्नान के लिए कई स्नान घाट बनाए गए हैं। जहां पर स्नान किया जा सकता है। प्रशासन के का पालन करें। व्यवस्था बनाने में करें सहयोग, किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें।
एंबुलेंस में लगी आग
केंद्रीय अस्पताल में घायल को लेकर पहुंची एंबुलेंस में लगी आग को बुझाते कर्मचारी।
घटना पर हम दुखी: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, “जो घटना हुई उससे हम बहुत दुखी हैं। हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे… जनहित में हमने फैसला किया कि अखाड़े आज स्नान में भाग नहीं लेंगे… मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं… यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए… ”
पूर्वांचल की भीड़ लगातार जा रही वापस

महाकुंभ में पूर्वांचल की भीड़ लगातार वापस हो रही है। अभी आने का भी सिलसिला जारी है
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद नहीं करेगा मौनी अमावस्या स्नान
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने कहा कि हम सभी 13 अखाड़े स्नान नहीं करेंगे क्योंकि जिस तरीके से आज जो घटना हुई है वह बहुत दुःखद घटना है इसलिए हम लोग मौनी अमावस्या का स्नान नहीं करने का फैसला लिया है अब हम लोग बसंत पंचमी का अमृत स्नान करेगे ।
स्थिति को नियंत्रित करने में जुट रहे अफसर
संगम तट से पहले बने द्वार के पास हुई भगदड़ के बाद स्थिति अनियंत्रित हो गई। कई श्रद्धालुओं की मौत और घायल होने से अफरातफरी मच गई। पुलिस, प्रशासन, आपदा प्रबंधन की टीम ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किया। करीब तीन घंटे की बाद स्थिति को काफी नियंत्रित कर लिया गया लेकिन पूरी तरह से नियंत्रित करने में अफसर जुटे रहे। उधर, अखाड़ों ने अमृत स्नान करने से इन्कार किया और कहा कि वह मेला प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करेंगे।
अग्नि अखाड़ा की महामंडलेश्वर कनकेश्वरी देवी ने अमृत स्नान न करने की जानकारी दी
अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि संतों से शिविर में जाने की अपील की।
Mahakumbh Stampede LIVE Updates: मुख्यमंत्री ने की अखाड़ों से वार्ता
अमृत स्नान न करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अखाड़ों से बात की। इससे अखाड़ों ने अमृत स्नान टाल दिया। सुबह पांच बजे श्री महानिर्वाणी और अटल अखाड़ा को अमृत स्नान करना था। इसके बाद निरंजनी और आनंद अखाड़ा स्नान करते। फिर जूना, अग्नि, आवाहन और किन्नर अखाड़ा के स्नान का समय था। इनके बाद वैष्णव संप्रदाय के दिगंबर अनी, निर्मोही अनी और निर्वाणी अनी स्नान करते। अंत में निर्मल अखाड़ा को अमृत स्नान करना था।
Mahakumbh Stampede LIVE Updates: हादसे के बाद मोर्चरी हाउस में ताला बंद

हादसे के बाद मोर्चरी हाउस में ताला बंद मिला। मीडिया के पहुंचने से पहले सीएमओ वहां से निकल गए। वहीं नागवासुकी के पास से एक डेडबॉडी अस्पताल पहुंचाई गई है।
Mahakumbh Stampede LIVE Updates: प्रत्यक्षदर्शी युवक ने सुनाई आपबीती
आठ-नौ लोगों में पांच लोग लापता: श्रद्धालु त्रिभुवन
जिनके अपने खो गए हैं, वे इसके लिए पूरी तरह से महाकुंभ मेला प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।उनका कहना है कि संगम के पास अचानक भीड़ को रोक दिया गया। कहीं पर ना जा पाने की स्थिति में लोग बैरिकेडिंग पार करने लगे और इस दौरान भगदड़ मच गई।
Mahakumbh Stampede LIVE Updates: जौनपुर में प्रयागराज जाने वालों को रोका गया

इसके साथ ही जिला व प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि आप लोग रुकें। आपके रहने-खाने की व्यवस्था की जा रही है। अगर वापस जाना चाहते हैं तो भी चले जाएं।
Mahakumbh Stampede LIVE Updates: सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटे अधिकारी

सभी उच्चाधिकारी मेला प्राधिकरण के आईट्रिपलसी (Integrated Command and Control Centre) पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।
Mahakumbh Stampede LIVE Updates: कर्नाटक से आई महिला ने बताई आपबीती
कर्नाटक से आई महिला ने बताई आपबीती
Mahakumbh Stampede LIVE Updates: प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बयां की आपबीती
प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बयां की आपबीती
रामबाग रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मी अलर्ट
मेले में भगदड़ मचने के बाद रामबाग रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए हैं। दो मुख्य द्वारों में एक पर बैरिकेडिंग कर दी गई है।
मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर
मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। भोर तक सभी अधिकारी स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित करने के लिए प्रयासरत रहे। एयर एंबुलेंस के जरिए भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने की तैयारी पूरी कर ली गई।
Mahakumbh Stampede LIVE Updates: पूरे तंत्र को किया गया एक्टिव
मेला क्षेत्र में सक्रिय एडीजी जोन भानु भास्कर, महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद, आइजी रेंज प्रेम गौतम, कमिश्नर विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्रर तरुण गाबा ने भगदड़ की खबर पाते ही पूरे तंत्र को एक्टिव कर दिया।
महाकुंभ में क्राउड डायवर्जन प्लान लागू
घटना के बाद महाकुंभ में क्राउड डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है। शहर के बाहर ही श्रद्धालुओं के जत्थों को रोका गया। 10 से ज्यादा जिलाधिकारियों को क्राउड मैनेजमेंट जिम्मेदारी दी गई है। भीड़ को काबू में करने के लिए प्रयागराज के बॉर्डर के इलाकों में अधिकारियों को सक्रिय किया गया है।
Mahakumbh Stampede LIVE Updates: हादसे की कुछ तस्वीरें
प्रयागराज: महाकुंभ के संगम तट पर भगदड़ के बाद की तस्वीरें-2
Mahakumbh Stampede LIVE Updates: हादसे की कुछ तस्वीरें
प्रयागराज: महाकुंभ के संगम तट पर भगदड़ के बाद की तस्वीरें
Mahakumbh Stampede LIVE Updates: प्लेटफार्म खाली करने और ट्रेन में न चढ़ने की अपील

पीडीडीयू जंक्शन (मुगलसराय) से प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेन रोकी गईं। प्लेटफार्म खाली करने और ट्रेन में न चढ़ने की अपील की जा रही है।
Mahakumbh Stampede LIVE Updates: बैरियर टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति: विशेष कार्याधिकारी
महाकुंभ में भगदड़ की खबरों पर विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने बताया कि संगम मार्गों पर कुछ बैरियर टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कुछ लोग घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है। यह कोई गंभीर स्थिति नहीं है।
Mahakumbh Stampede LIVE Updates: पीडीडीयू जंक्शन पर ट्रेनें रोकी गईं
चन्दौली: पीडीडीयू जंक्शन पर प्रयागराज की तरफ जाने वाली ट्रेनों को रोक दिए जाने की सूचना है। सभी यात्रियों को प्लेटफार्म से बाहर जाने व ट्रेन पर न चढ़ने की सलाह दी जा रही है।
Mahakumbh Stampede LIVE Updates: पुलिस प्रशासन से संभाली स्थिति, स्नान जारी

हादसे के बाद मौके पर जुटे पुलिस प्रशासन और राहतकर्मियों ने स्थिति को संभाला। महाकुंभ के अन्य घाटों पर स्नान जारी है।
Mahakumbh Stampede LIVE Updates: कृपया बच्चों को कंधे पर बैठाएं
Mahakumbh Stampede LIVE Updates: वैकल्पिक मार्गों से निकाले जा रहे श्रद्धालु

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संगम जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है। श्रद्धालुओं को वैकल्पिक मार्गों से निकाला जा रहा है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने कुंभ मेले के आयोजन में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े किए हैं।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि: अखाड़ा परिषद अध्यक्ष
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने इस अपील पर सहमति जताते हुए कहा, “हम प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है।”
Mahakumbh Stampede LIVE Updates: कृपया बच्चों को कंधे पर बैठाएं
Mahakumbh Stampede LIVE Updates: भगदड़ के बाद अखाड़ों का अमृत स्नान स्थगित
कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने अखाड़ों से अमृत स्नान न करने की अपील की है। भगदड़ को देखते हुए अखाड़ों ने उस पर सहमति दे दी है।
तीर्थयात्रियों से संगम की ओर न आने अपील
भगदड़ हादसे के बाद सभी तीर्थयात्रियों से विनम्र आग्रह किया जा रहा है कि संगम की ओर आने की कोशिश ना करें। अन्य घाटों पर स्नान करें और अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। अधिक पढ़ें
अस्पताल में घायलों को लेकर आने वाली एंबुलेंस का तांता

महाकुंभ के अस्पताल में घायलों को लेकर आने वाली एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है। राहत और बचाव कार्य में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है।
एंबुलेंस में तमाम श्रद्धालुओं को भरकर लाया गया
आनन-फानन पैरामिलिट्री फोर्स, एबुंलेंस को अलग-अलग स्थान से संगम की ओर रवाना किया गया। इसके बाद एंबुलेंस में तमाम श्रद्धालुओं को भरकर लाया गया।
सूचना से पुलिस कंट्रोल रूम में हड़कंप
रात करीब दो बजे स्थिति नियंत्रण से बाहर हुई तो भगदड़ मच गई। इधर-उधर भागती भीड़ में जो नीचे गिर पड़ा वह उठ नहीं सका। जिसने भागने का प्रयास किया वह भी दब गया। मेला कंट्रोल रूम और पुलिस कंट्रोल रूम को यह सूचना मिली तो हड़कंप मच गया।
Mahakumbh Stampede LIVE Updates: अफवाह के कारण भगदड़
मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि अफवाह के कारण भगदड़ हुई, इसमें 17 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को महाकुंभ नगर के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है