Virat Kohli: विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसी कड़ी में फॉर्म को हासिल करने के लिए वो फिर से रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे।
Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इस समय टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसी बीच वो 30 जनवरी से अरुण जेटली स्टेडियम के खिलाफ होने वाले अंतिम ग्रुप मैच के लिए आयुष बदोनी के नेतृत्व वाली दिल्ली की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली के लिए ये मुकाबला काफी ज्यादा खास रहने वाला है। भारत को आने वाले समय में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। आइये जानते हैं कि विराट कोहली के लिए ये रणजी मैच क्यों इतना ज्यादा खास होने वाला है।
खोई हुई फॉर्म को हासिल करने का मौका
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 2020 के बाद से ही संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले 5 सालों में उन्होंने सिर्फ 3 टेस्ट शतक बनाए हैं। इसके अलावा 2024 में उनका टेस्ट एवरेज 24.53 का था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में लगाए गए शतक को छोड़ दें तो विराट पूरी सीरीज में एक भी फिफ्टी नहीं बना पाए हैं। इस दौरान वो लगातार एक ही तरह से आउट हो रहे थे।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उन्हें चौथे और पांचवें स्टंप पर ही आउट किया था। विराट कोहली बार-बार ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंद को खेलने की कोशिश में आउट हो रहे थे। ऐसे में विराट कोहली के पास अपनी कमजोरी से पार पाकर फॉर्म में वापसी करने का मौका है। भारत को अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है, जहां पर गेंद स्विंग काफी ज्यादा होती है। ऐसे में उन्हें जल्द से जल्द अपनी कमजोरी को दूर करना पड़ेगा।
आखिरी बार नजर आ सकते हैं रणजी ट्रॉफी में
विराट कोहली मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। कोहली ने अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में विराट कोहली ने पहली पारी में 14 रन और दूसरी पारी में 43 रन बनाए थे। कोहली को दोनों पारियों में भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया था । इसके अलावा दिल्ली को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा।कोहली ने 2006 में तमिलनाडु के खिलाफ़ रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया था। उन्होंने 23 रणजी मैचों में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 50.77 की औसत से 1574 रन बनाए हैं।
विराट कोहली इस समय 36 साल के हैं। उनकी उम्र और टीम इंडिया के शेड्यूल को देखते हुए ये माना जा रहा है कि वो आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते थे। ये मुकाबला भी दिल्ली के मैदान पर ही हो रहा है। ऐसे में कोहली अपने घरेलू मैदान पर इस मैच को और ज्यादा यादगार बनाना चाहेंगे।
अपनी तकनीक को परखने का मौका
विराट कोहली ने हाल में ही संजय बांगर के साथ अभ्यास किया है। संजय बांगर जब टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच थे, तब विराट कोहली ने शतकों की झड़ी लगा दी थी। उनकी देखरेख में ही विराट कोहली ने अपनी तकनीक में भी काफी ज्यादा बदलाव किया था। विराट कोहली एक बार फिर से संजय बांगर के साथ ही अपनी तकनीक पर वर्क करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली एक बार फिर अपने पुराने रंग में नजर आ सकते हैं।