
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live Updates: उत्तराखंड में 100 नगर निकायों के चुनाव के लिए हुए चुनाव में मतगणना जारी है। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई है। आज शनिवार को निकाय प्रमुख, पार्षद व सभासद-सदस्य के 1382 पदों पर किस्मत आजमा रहे 5405 प्रत्याशियों के मतपेटियों में बंद भाग्य फैसला हो जाएगा। मतगणना शांतिपूर्वक चल रही है। वहीं देहरादून में मतदान स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प की सूचना है।
HighLights
- Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: निकाय चुनाव की मतगणना आज, नंदानगर से मिल सकता है पहला नतीजा
- Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: सभी जिलों में 54 मतगणना केंद्रों में 986 टेबल में आज सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतों की गिनती
- Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: चुनाव में 65.41 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया, जो पिछले चुनाव से 4.37 प्रतिशत कम
Uttarakhand Nikay Chunav Results LIVE: उत्तराखंड में 100 नगर निकायों के चुनाव के लिए निकाय प्रमुख, पार्षद व सभासद-सदस्य के 1382 पदों पर किस्मत आजमा रहे 5405 प्रत्याशियों के मतपेटियों में बंद भाग्य का पिटारा आज खुलेगा। 23 जनवरी को मतदान हुआ था और आज मतगणना का दिन है। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। मतगणना के लिए कुल 54 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 986 टेबल पर मतों की गिनती होगी।
Uttarakhand Nikay Chunav Results LIVE Updates:
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: चमोली के सभी निकायों के पोस्टल बैलेट का परिणाम
1- नगर पालिका गोपेश्वर
अध्यक्ष पद की प्रत्याशी
1-श्री संदीप रावत(भाजपा)- 23
2-श्री प्रमोद बिष्ट(कांग्रेस पार्टी)- 16
3-श्री अनूप पुरोहित अंकोला-21
(4)नोट( इनमें से कोई नहीं)-
(5)रद्द-
(2)नगरपालिका ज्योतिर्मठ
(1)-सुषमा डिमरी(भाजपा)-07
(2) देवेश्वरी शाह(कांग्रेस)-06
(3)किरण डिमरी(निर्दलीय)-02
(4)नोट( इनमें से कोई नहीं)-
(5)रद्द-
(3)नगर पालिका गौचर
(1)प्रवेन्द्र कुमार(निर्दलीय)-
(2)अनिल नेगी(भाजपा)-08
(3)संदीप नेगी(कांग्रेस)-02
(4)सुनील पंवार निर्दलीय-08
(5)नोट( इनमें से कोई नहीं)-
(6)रद्द-
(4)नगर पालिका कर्णप्रयाग
(1)गजपाल सोनी निर्दलीय-
(2)घनश्याम लाल(निर्दलीय)-
(3)गणेश चन्द्र शाह(भाजपा)-
(4)रामदयाल(कांग्रेस)-01
(5अनीता देवी निर्दलीय-01
(6)अनिल कुमार निर्दलीय-01
(7)शिशुपाल लाल (निर्दलीय)-
(8)बसन्ती देवी निर्दलीय-
(9)जयप्रकाश चन्द्र निर्दलीय-
(10)नोट( इनमें से कोई नहीं)-
(11)रद्द-04
5-नगर पंचायत नंदप्रयाग
(1)पृथ्वी सिंह रौतेला(काग्रेस)-04
(2)-डॉ सौरभ वैष्णव(भाजपा)-01
(3) पंकज सजवाण निर्दलीय –
(4)चंद्र सिंह रावत निर्दलीय-
(5)दीपक सिंह निर्दलीय-
(6)नोट( इनमें से कोई नहीं)-
(7)रद्द-
( 6)नगर पंचायत पीपलकोटी
(1)जयन्ती राणा(कांग्रेस)-
(2)शशि देवली (भाजपा)-01
(3)आरती नवानी निर्दलीय –
(4हरिबोधनी खत्री निर्दलीय-
(5)ज्योति देवी हटवाल(निर्दलीय)-
(6)नोट(इनमें से कोई नहीं)-
(7)रद्द-
(7)नगर पंचायत गैरसैंण
(1)ममता नेगी(भाजपा)-03
(2)मोहन भण्डारी(कांग्रेस)-06
(3)पवन नेगी निर्दलीय (यूकेडी)-
(4)पुष्कर सिंह रावत निर्दलीय-01
(5)मनोज कुमार नेगी (निर्दलीय)-
(6)नोट( इनमें से कोई नहीं)-
(7)रद्द-
(8)नगर पंचायत पोखरी
(1)सिताबू लाल(भाजपा)-03
(2)समुद्रा देवी(कांग्रेस)-07
(3)राजेंद्र कोठियाल निर्दलीय-
(4)सोहन लाल(निर्दलीय)-02
(5)नोट(इनमें से कोई नहीं)-
(6)रद्द-01
(9)नगर पंचायत थराली
(1)सुनीता रावत(काग्रेस)-03
(2)प्रीति देवी निर्दलीय –
(3)सुमन देवी(भाजपा)-
(4)नोट(इनमें से कोई नहीं)-
(5)रद्द-02
(10)नगर पंचायत नंदानगर
(1)संध्या(भाजपा)-
(2)बीना देवी(कांग्रेस)-
(3)नोटा-
(4)रद्द मत-
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: नगर पालिका रुद्रप्रयाग वार्ड नंबर 4 अध्यक्ष पद भाजपा आगे
नगर पालिका रुद्रप्रयाग वार्ड नंबर 4 अध्यक्ष पद मतों की स्थिति:
- बीजेपी – 135
- कांग्रेस – 83
- निर्दलीय संतोष- 138
- निर्दलीय अशोक – 53
Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live: देहरादून में मतदान स्थल में भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प
देहरादून में वार्ड नंबर 16 से 30 तक के मतदान स्थल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई झड़प।
Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Live: देहरादून में पहले चरण में पड़े 1709 पोस्टल बैलेट वोट
देहरादून में पहले चरण में 1709 पोस्टल बैलेट से पड़े वोट।
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: बड़कोट पालिका में पोस्टल बैलेट से कुल 27 मत पड़े
उत्तरकाशी की बड़कोट पालिका में पोस्टल बैलेट से कुल 27 मत पड़े हैं।
- विनोद डोभाल 18
- अतोल रावत 08
- राजाराम 01
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: मीडिया को भी मतगणना रूम में प्रवेश नहीं
मसूरी में राजकीय घनानंद इंटर कॉलेज मतगणना केंद्र में मतों की गिनती शुरू हो गई है। मीडिया को भी मतगणना रूम में प्रवेश नहीं। सूचना विभाग द्वारा मीडिया सेंटर में सूचनाएं दी जाएंगी।
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: बाड़ाहाट में पोस्टल बैलेट में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय आगे
नगर पालिका बाड़ाहाट (उत्तरकाशी) में अध्यक्ष पद पर पोस्टल बैलेट से पड़े मतों की गिनती में निर्दलीय भूपेंद्र चौहान आगे।
- निर्दलीय प्रत्याशी भूपेन्द्र चौहान-33
- भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट-17
- कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गौड़-02
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: एक साल बाद हल्द्वानी नगर निगम को मिलेगा महापौर
नगर निगम हल्द्वानी को आज रात नया महापौर मिल जाएगा। दिसंबर 2023 में जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म होने के बावजूद राज्य सरकार समय से चुनाव नहीं करवा पाई थी। इसलिए हल्द्वानी समेत सभी निकाय प्रशासकों के जिम्मे थे। लेकिन मतगणना समाप्त होने के बाद फिर से जनप्रतिनिधियों का शासन शुरू हो जाएगा। 23 जनवरी को मतदान के दिन 158394 लाख लोगों ने वोट डाला था। छह राउंड में मतगणना पूरी होगी।
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: चंबा में अध्यक्ष पद के कुल 3 पोस्टल बैलेट में से 02 बीजेपी को
पोस्टल बैलट की पहले मतगणना की जा रही है। टिहरी की नगर पालिका परिषद चंबा में अध्यक्ष पद के कुल 3 पोस्टल बैलेट में से 02 बीजेपी शोभनी धानोल को तथा 01 निर्दलीय प्रीति पंवार को मिला है।
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: ऋषिकेश में पहले चरण की मतगणना जारी

ऋषिकेश में आईडीपीएल स्थित स्ट्रांग रूम में मतगणना शुरू हो चुकी है। आईडीपीएल गोल चक्कर के समीप बैरिकेडिंग कर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। वार्ड 1, 2, 15, 16, 18, 28, 29 की पहले चरण की मतगणना शुरू की गई है।
मतगणना कार्मिकों को तीन समय का भोजन कराया जाएगा उपलब्ध
मतगणना ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को जिला पूर्ति विभाग तीनों समय का भोजन उपलब्ध कराएगा। इसके लिए विभाग की ओर से मैन्यू तैयार किया गया है। सुबह के समय चाय, ब्रेड पकोड़ा, समोसा दिया जाएगा। दोपहर के समय पूरी, चावल, मिक्स सब्जी, तीन दाल उपलब्ध कराई जाएगी। शाम के समय चाय उपलब्ध कराई जाएगी। जबकि रात का भोजन दिन के मैन्यू के हिसाब से उपलब्ध कराया जाएगा। हलवाई को सख्त निर्देश दिए गए हैं। भोजन को लेकर किसी तरह की शिकायत मिलने पर बिल भुगतान पर रोक लगाई जाएगी। जिले की निकाय मतगणना कर रहे कार्मिकों की संख्या तकरीबन 4500 है।
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: पौड़ी में आरओ दीपक रामचंद्र की निगरानी में मतगणना
पौड़ी में जीआईसी नगर स्थित मतगणना स्थल पर आरओ दीपक रामचंद्र सेठ व ऑब्जर्वर केएस नेगी की निगरानी में चल रही है मतगणना। कार्मिक सुरक्षा में तैनात हैं।।
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्वक जारी मतगणना

जनपद रुद्रप्रयाग की एक नगर पालिका परिषद के 4 अध्यक्ष एवं 21 सभासद प्रत्याशियों एवं चार नगर पंचायतों के 12 अध्यक्ष एवं 40 सभासद प्रत्याशियों का भाग्य के फैसले के लिए मतगणना का कार्य कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: हरिद्वार में मतगणना शुरू

हरिद्वार में नगर निकाय के लिए हुए चुनाव के मतों की गणना भल्ला इंटर कॉलेज मैदान में शुरू।
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: रुद्रप्रयाग में मतगणना शुरू
राजकीय इंटर कालेज रुद्रप्रयाग में मतगणना प्रक्रिया शुरू।
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: रुड़की मतगणना स्थल पर पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू

रुड़की मतगणना स्थल पर पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती शुरू हो गई है।
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: पुरोला में पोस्टल बैलट की गणना शुरू

उत्तरकाशी जिले की नगर पालिका पुरोला में पोस्टल बैलट की गणना शुरू।
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: देहरादून में मतगणना केंद्र के बाहर उमड़ी भीड़

देहरादून में भी मतगणना शुरू हो गई है। यहां केंद्र के बाहर पार्टी एजेंटों की भीड़ लगी हुई है।
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: चमोली में मतगणना शुरू
चमोली में राजकीय बालिका इंटर कालेज में मतगणना प्रकिया शुरू। स्ट्रांग रूम में मतपेटियों को गणना रूम में लाया गया, जिसके बाद मतगणना शुरू हुई।
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने दी आत्मदाह की चेतावनी

रुड़की। भगवानपुर नगर पंचायत की गिनती से पहले कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने चेतावनी दी है कि यदि मतगणना में जरा भी गड़बड़ी की गई तो वह आत्मदाह कर लेंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन पूरी तरह से मनमानी पर उतर आया है और भाजपा के एजेंट के रूप में यहां पर काम कर रहा है। वहीं प्रशासन किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावनाओं से इनकार कर रहा है और विधायक के आरोप को सिरे से नकार रहा हे।
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: पौड़ी के सात निकायों में मतगणना शरू
जनपद पौड़ी के सात निकायों की 56 टेबलों पर मतगणना हुई शुरू। 304 कार्मिक कर रहे हैं मतगणना।
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: शुरू हुई मतगणना, प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ीं
शनिवार ठीक सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई। इसी के साथ प्रत्याशियों की धड़कनें भी बढ़ गईंं।
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके छह पूर्व मुख्यमंत्री

प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत छह पूर्व मुख्यमंत्री मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रहे। गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम मतदाता सूची में नहीं होने का मामला तूल पकड़ गया था। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत का नाम मतदाता सूची में होने की जानकारी दी गई। पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी भी मतदाता सूची में नाम में त्रुटि के चलते पिथौरागढ़ क्षेत्र में मतदान से वंचित रहे। पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। वह मतदान में भाग नहीं ले सके। पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के दिल्ली में होने के कारण मतदान नहीं करने की जानकारी सामने आई है। पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए मतदान नहीं कर सके। इसी प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत निकाय चुनाव में मतदाता नहीं हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ही निकाय चुनाव में मतदान कर पाए।
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: मत प्रतिशत का 12 साल पुराना आंकड़ा भी नहीं छू पाए

नगर निकाय चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के तमाम दावों के बावजूद इसमें सफलता नहीं मिल पाई। स्थिति यह रही कि राज्य में 12 साल पहले वर्ष 2013 में हुए निकाय चुनाव के मत प्रतिशत का आंकड़ा भी इस बार पार नहीं हो सका। तब 65.56 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि इस चुनाव में मत प्रतिशत घटकर 65.41 प्रतिशत पर आ गया। यही नहीं, 2018 में हुए पिछले निकाय चुनाव में 69.78 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था, लेकिन इसके मुकाबले इस मर्तबा 4.37 प्रतिशत कम रहना हर किसी को चिंता में डाल रहा है।
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: चुनाव में किस्मत आज रहे प्रत्याशी

- पद, प्रत्याशियों की संख्या
- मेयर, 72
- नगर पालिका अध्यक्ष, 214
- नगर पंचायत अध्यक्ष, 231
- नगर निगम पार्षद, 2008
- नगर पालिका सभासद, 1597
- नगर पंचायत सदस्य, 1283
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: 100 निकायों में 23 जनवरी को हुआ था मतदान

राज्य में वर्तमान में कुल 107 नगर निकाय हैं, जिनमें तीन गैर निर्वाचित श्रेणी के हैं। यानी इनमें मनोनयन होता है। दो नगर पालिका परिषदों में परिसीमन की सूचना न मिलने और नवगठित दो नगर पंचायतों में परिसीमन समेत अन्य प्रक्रिया न हो पाने के कारण चुनाव नहीं हुए। शेष 100 नगर निकायों, जिनमें 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद व 46 नगर पंचायत शामिल हैं, के लिए 23 जनवरी को मतदान हुआ था।
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: 26 जनवरी तक जा सकती है मतगणना
सभी जिलों में शनिवार सुबह आठ बजे से प्रारंभ होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां पूरी हैा। 54 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें मतों की गिनती के लिए साढ़े चार हजार से अधिक कार्मिकों को लगाया गया है।
सबसे पहले निकाय प्रमुख और पार्षद, सभासद-सदस्य पदों के मतपत्रों को अलग-अलग कर इनके बंडल बनाए जाएंगे। फिर वार्डवार मतों की गणना होगी। एक वार्ड की मतगणना पूरी होने पर पार्षद, सभासद-सदस्य के निर्वाचन की घोषणा होती रहेगी। निकाय प्रमुख के निर्वाचन की घोषणा सभी वार्डों की गणना पूरी होने के बाद होगी। मतगणना 26 जनवरी तक जा सकती है।
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: आयोग की वेबसाइट पर प्रत्येक तीन घंटे में मतगणना का अपडेट
राज्य में मतदाताओं के हिसाब से सबसे छोटी नगर पंचायत नंदानगर (चमोली) से पहला नतीजा मिल सकता है। इसके बाद सबसे छोटी नगर पालिका परिषद दुगड्डा का नंबर आ सकता है। आयोग ने इस बार जनसामान्य की सुविधा के लिए मतगणना के नतीजे आनलाइन करने का निर्णय लिया है। आयोग की वेबसाइट पर प्रत्येक तीन घंटे में मतगणना का अपडेट मिलता रहेगा।
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: राज्य में हुआ 65.41 प्रतिशत मतदान
चुनाव में 65.41 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। यह वर्ष 2018 में हुए पिछले निकाय चुनाव के मतदान से 4.37 प्रतिशत कम है। ऊधम सिंह नगर जिले में सर्वाधिक 71.70 प्र्रतिशत और देहरादून में सबसे कम 58.56 प्रतिशत मतदान हुआ।
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: मतगणना के लिए कुल 54 केंद्र बनाए
उत्तराखंड में 100 नगर निकायों के चुनाव के लिए निकाय प्रमुख, पार्षद व सभासद-सदस्य के 1382 पदों पर किस्मत आजमा रहे 5405 प्रत्याशियों के मतपेटियों में बंद भाग्य का पिटारा आज खुलेगा। 23 जनवरी को मतदान हुआ था और आज मतगणना का दिन है। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। मतगणना के लिए कुल 54 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 986 टेबल पर मतों की गिनती होगी।