
Bucharest News: एक महिला की मौत के बाद जो हुआ लोग उसे देखकर दंग रह गए. फ्लैट में अकेले रहने की वजह से महिला का शव कई दिन तक पड़ा रहा और उसके पालतू डॉग नोचते रहे
Bucharest News: अक्सर देखा जाता है कि लोग डॉग पालने का शौक रखते हैं. कई बार ये डॉग विवाद का भी कारण बन जाते हैं. कुत्तों से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. एक महिला की मौत के बाद उसके पालतू कुत्तों ने शव को खाना शुरू कर दिया. कई दिन तक महिला फ्लैट में मृत अवस्था में पड़ी रही और उसे नोचते रहे.
शव को खा गए पालतू कुत्ते
बुखारेस्ट, रोमानिया के उत्तर-पश्चिम में तार्गु जिउ की रहने वाली 34 वर्षीय महिला की अचानक मौत हो गई. वो फ्लैट में अकेले ही रहती थी. उसके साथ दो पालतू डॅाग रहते थे. जिसने भूख लगने की वजह से महिला के शव को खाना शुरू कर दिया.