Rajat Dalal का सलमान खान के शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया। सोशल मीडिया पर वोट्स देखकर लोग मान रहे थे कि वहीं शो का विजेता बनेंगे लेकिन ग्रैंड फिनाले में करणवीर मेहरा के हाथ ट्रॉफी आई। इस बात से नाराज रजत दलाल के फैंस बिग बॉस नरेटर को ट्रोल कर रहे हैं।
HighLights
- बिग बॉस की आवाज हैं विजय विक्रम सिंह
- बिग बॉस को आवाज देते हैं दो नरेटर
- रजत दलाल का फूटा विजय पर गुस्सा
रजत दलाल बिग बॉस 18 में तीसरे पायदान पर आ पाए थे। लोग उन्हें विनर मान रहे थे, लेकिन ऐसा न सका। रजत की हार के बाद से ही उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर बिग बॉस के नरेटर को ट्रोल कर रहे हैं। सिर्फ विक्रम ही नहीं बल्कि उनके परिवार को भी धमकियां दे रहे हैं। बिग बॉस की आवाज बने विजय विक्रम सिंह के इंस्टाग्राम पोस्ट पर रजत के फैंस ने उन्हें धमकी दी है जिसके बाद वह चर्चा में आ गए हैं।
बिग बॉस नरेटर को मिली धमकी’
पिंकविला के मुताबिक, एक यूजर ने विजय विक्रम सिंह के पोस्ट पर रजत दलाल को विनर न बनाने पर गुस्सा जाहिर किया है। यूजर ने लिखा है, “रजत भाई को क्यों इतना बड़ा धोखा देकर तू तेरा परिवार तेरा बालक जिंदगी में कभी खुश नहीं रह पाएंगे।” सोशल मीडिया पर रजत दलाल के फैंस का ये कमेंट जमकर वायरल हो रहा है। इस बीच विजय विक्रम सिंह का एक महीने पुराना वीडियो भी लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें उन्होंने ट्रोलिंग्स पर अपना रिएक्शन दिया था।
ट्रोल्स पर विजय ने क्या कहा था?
विजय विक्रम सिंह ने 14 दिसंबर 2024 को एक वीडियो शेयर करते हुए ट्रोल्स को जवाब दिया था और कहा था, “हेट क्लब से लेडीज एंड जेंटलमैन, प्लीज बिग बॉस और कंटेस्टेंट्स से जुड़े मैसेज भेजना बंद करें। मैं शो में सेकंड वॉइस हूं। मैं बिग बॉस नहीं हूं। मैंने पहले भी यह क्लियर किया है और दोबारा कर रहा हूं। अगर आपको कोई समस्या है तो कलर्स और एंडमोल से संपर्क करें। कृपया मुझे मैसेज न भेजें, विशेष रूप से वे जिनमें मजबूत विशेषण हों। आपकी समस्याओं का समाधान ब्रॉडकास्टर और प्रोडक्शन हाउस के पास है। मैं शो पर कोई प्रभाव डालने की क्षमता में नहीं हूं। इसलिए मुझे गाली देने से बचें।”
मालूम हो कि जब से बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा बने हैं, तभी से सोशल मीडिया पर विजय को ट्रोल किया जा रहा है। यहां तक कि करणवीर भी ट्रोल्स से नहीं बचे हैं।