
पंजाब सरकार ने ‘भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार’ योजना की शुरुआत की है। इस योजना को आम लोगों को ध्यान में रखते हुए लाया गया है। आइये जानते हैं कि आप भी इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं।
पंजाब की भगवंत मान सरकार आम नागरिकों की सुविधा के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी दिशा में सरकार ने एक कदम ‘भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार योजना’ के तौर पर बढ़ाया है। इस योजना से न सिर्फ लोगों को सरकारी काम-काज करवाने में आसानी मिली है, बल्कि इससे आम लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं। ‘भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार योजना’ के नाम से ही स्पष्ट है कि यह भगवंत मान सरकार के कामों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए ही लाई गई है। आम लोगों को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसकी शुरुआत की, जो अब लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी है।
इन सेवाओं का उठा सकते हैं लाभ
‘भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार योजना’ के तहत लोगों को तमाम सरकारी सेवाओं का लाभ आसानी से मिल रहा है। इसमें जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेत्र, सीमा क्षेत्र, पिछड़ा वर्ग, पेंशन के प्रमाण पत्र जारी करने, बिजली बिल के भुगतान और भूमि सीमांकन जैसी 43 सेवाएं उपलब्ध हैं। इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को हेल्पलाइन नंबर 1076 पर संपर्क करना होता है और फिर उन्हें अपना काम कराने के लिए अपनी सुविधा के अनुसार तारीख तय करनी होती है। इस योजना के लागू होने के बाद पंजाब के लोगों को बिचौलियों से भी मुक्ति मिली है।
आवेदन करने के लिए क्या करें
‘भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार योजना’ का लाभ पाना बिल्कुल आसान है। आम लोगों को इसका लाभ लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए पंजाब सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस योजना का लाभ पाने की शुरुआत इस हेल्पलाइन नंबर से ही होती है। ‘भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार योजना’ का लाभ उठाने के लिए आवेदकों को सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 1076 नंबर पर कॉल करना होगा। इस नंबर पर कॉल करने के बाद आवेदक अपनी सुविधा के अनुसार अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकेंगे। इसके बाद आवेदक अपनी सुविधा के मुताबिक अपने काम की जानकारी देकर सेवाएं ले सकेंगे। इसमें आवेदक को संबंधित सेवा प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों, शुल्क और अन्य शर्तों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा आवदेकों को इस संबंध में उनके मोबाइल फोन पर SMS भी मिलेगा, जिसमें जरूरी दस्तावेज और तारीख के साथ समय के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस योजना का लाभ पंजाब का कोई भी नागरिक उठा सकता है।
घर तक जाते हैं सेवा सहायक
‘भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार योजना’ के तहत सेवा के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच अपॉइंटमेंट करानी होगी। इसके बाद हेड क्वार्टर से जिला स्तर पर टेलिफोन के माध्यम से मामला ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों में बने सेवा केंद्र में एक खास डेस्क बनाकर वहां कुशल स्टाफ की तैनाती की गई है। स्पेशल डेस्क पर बैठा यह स्टाफ सारी अपॉइंटमेंट को एक रजिस्टर पर नोट करके अगले दिन इलाका संबंधी सेवा सहायकों को भेजता है। इसके बाद सेवा सहायक संबंधित अपॉइंटमेंट लेने वाले लोगों से फोन पर बात करके समय और दिन लेकर उनके पास पहुंचता है। इन सहायक सेवादारों को प्रत्येक सर्विस के 120 रुपये चार्ज करने होते हैं। वहीं सेवा केंद्र में आवेदन करने वाली सेवा की सरकारी फीस अलग से होती है। अगर आवेदक अपनी एक सर्विस के बदले में घर में कोई दूसरी सर्विस अप्लाई करने के लिए निवेदन करता है तो उसके लिए सर्विस चार्ज 120 रुपये अलग से भुगतान करने होते हैं।
Disclaimer: यह एक पेड फीचर आर्टिकल है। दैनिक दर्पण टाइम्सइसमें बताए गए विचारों का समर्थन नहीं करता है और आर्टिकल में कही गई राय, विचारों, घोषणाओं के लिए किसी भी तरह से जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं होगा। पाठकों को स्व-विवेक के प्रयोग की सलाह दी जाती है।