
Nothing को लेकर ये चर्चा जारी है कि कंपनी आने वाले महीनों में कई नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाला है। इनमें से एक Nothing Phone 2 का फॉलो अप एक फ्लैगशिप डिवाइस हो सकता है। इस डिवाइस का नाम Nothing Phone 3 रखा जा सकता है। इस फोन में AI बेस्ड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। कंपनी ने इसे लेकर एक टीजर भी जारी किया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऐसी चर्चा है कि नथिंग आने वाले महीनों में Nothing Phone 2 के फॉलो-अप के तौर पर एक फ्लैगशिप डिवाइस सहित कई नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अपने प्लान्स को लेकर यूके-बेस्ड ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक अपकमिंग प्रोडक्ट को टीज किया है। जो कि कंपनी का अगला स्मार्टफोन हो सकता है। ऐसा लगता है कि इस फोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट और ट्रांसपेरेंट डिजाइन दिया जा सकता है, जो कंपनी के सभी फोन्स का पैटर्न है।
X (पहले ट्विटर) पर कई पोस्ट्स के जरिए, नथिंग ने कई डिज़ाइन स्केच शेयर किए जो एक स्मार्टफोन के साथ ‘WIP’ टेक्स्ट के साथ दिखाई देते हैं। ये वर्क इन प्रोग्रेस का एक्रोनिम हो सकता है। पहला स्केच पार्सियली एक ऐसे फोन को दिखाता है जिसमें स्क्रू के साथ ट्रांसपेरेंट बैक पैनल है।