
Video Viral Man Beats Woman With Sticks: राजस्थान के जोधपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स डंडे से एक महिला को पीटते हुए दिखाई दे रहा है।
Video Viral Man Beats Woman With Sticks: ‘अरे, मुझे मारा… मारा, मुझे मारा, अरे, मेरे बच्चों को मार रहा है… मेरे बच्चों को मार डालेगा’ ये शब्द एक चीख-पुकार हैं, जिसकी आवाज में डर और दहशत एक साथ दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स डंडे से एक महिला और एक लड़की को मार रहा है। वहीं, महिला चीखते और चिल्लाते हुए ये बातें कह रही हैं। पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उक्त बुजुर्ग और उनकी पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज कर दी है।
प्रॉपर्टी को लेकर विवाद
ये वायरल वीडियो राजस्थान के जोधपुर जिले के बनाड थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में महिला को डंडे से मारने वाला बुजुर्ग शख्स उसका ससुर है। जिले के शिकारगढ़ इलाके की रहने वाली शबनम खान ने अपने सास-ससुर के खिलाफ मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। शबनम खान ने पुलिस को बताया कि प्रॉपर्टी को लेकर उसका अपने सास-ससुर के साथ विवाद चल रहा था। इसी की वजह से उसके ससुराल वाले उसे और उसके बच्चों को हमेशा परेशान करते हैं।
वायरल वीडियो का सच
शबनम खान ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने बच्चों के साथ ससुराल के घर में ऊपर वाली मंजिल में रहती हैं। वहीं उसके सास-ससुर निचली मंजिल पर रहते हैं। महिला ने बताया कि उसने इससे पहले न्यायालय में सास-ससुर के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज करवा रखा है, जो फिलहाल विचाराधीन है। इसी मामले को लेकर उसके सास-ससुर उसका और बच्चों का उत्पीड़न करते हैं। कुछ दिनों पहले ही ऐसी ही एक छोटी सी बात पर उसके ससुर ने उसके साथ मारपीट की, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
मामले की जांच कर रही पुलिस
इसके मारपीट की घटना के बाद महिला ने पुलिस में सास-ससुर के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले को लेकर मंडोर एसीपी नगेंद्र सिंह ने कहा कि यह प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा मामला है। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके लिए महिला का मेडिकल भी करवाया गया है।