
Most Expensive Car: भारत की सबसे महंगी लग्जरी कार के मालिक इमरान हाशमी है, जिनकी गाड़ी की कीमत इतनी है कि आप महंगा बंगला आसानी से खरीद सकते हैं. आइए इस कार के बारे में जानते हैं.
Bollywood Actor Most Expensive Car: जब भी लग्जरी कारों की बात आती है तो सबसे ऊपर रोल्स-रॉयस कार ब्रांड का नाम आता है. बॉलीवुड एक्टर्स का लग्जरी लाइफस्टाइल किसी से छिपा नहीं है. किसी के पास करोड़ों का घर है तो किसी की कार ही काफी महंगी है. क्या आप जानते हैं कि किस बॉलीवुड सितारे के पास सबसे महंगी कार है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस एक्टर का नाम न तो शाहरुख खान है और न ही सलमान खान तो फिर ये एक्टर कौन है, जिसके पास सबसे महंगी कार है.
इमरान हाशमी हैं सबसे महंगी लग्जरी कार के मालिक
सबसे महंगी लग्जरी कार के मालिक इमरान हाशमी है, जिनकी गाड़ी की कीमत इतनी है कि आप महंगा बंगला आसानी से खरीद सकते हैं. बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने पिछले साल की शुरुआत में अपने कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज कार को शामिल किया था. इमरान हाशमी की रोल्स-रॉयस की कीमत 12 करोड़ 25 हजार रुपये है.
इमरान हाशमी की रोल्स-रॉयस देश में बिकने वाली सबसे महंगी गाड़ी में से एक है. इमरान हाशमी के पास सिर्फ यह रोल्स-रॉयस ही नहीं बल्कि और भी कई महंगी और शानदार लग्जरी कारें हैं. इन कारों में मर्सिडीज मेबैक S560, 3.79 करोड़ रुपये की लैम्बोर्गिनी कार और लैंड रोवर रेंज रोवर कार के नाम भी शामिल हैं.
शाहरुख और सलमान के पास कौन-सी महंगी कार?
शाहरुख खान की रोल्स-रॉयस कार की कीमत की बात की जाए तो यह कलिनन ब्लैक बैज है. कस्टमाइजेशन के बाद इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख के पास Bugatti Veyron भी है, जोकि उनके कार कलेक्शन में सबसे महंगी बताई जाती है. जबकि सलमान खान की सबसे महंगी कार रेंज रोवर है, जिसे सलमान ने कुछ महीनों पहले ही खरीदा था. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 4.4 करोड़ रुपये है.