जागरण संवाददाता, फगवाड़ा (कपूरथला)। नगर-निगम फगवाड़ा की 25 जनवरी को पार्षदों के शपथ ग्रहण को लेकर नगर निगम हाउस की होने वाली मीटिंग व मेयर के चुनाव से पहले फगवाड़ा में कांग्रेस के 22 नवनिर्वाचित पार्षद में से 20 पार्षद व एक कांग्रेस समर्थित आजाद पार्षद पंजाब छोड़कर किसी दूसरे राज्य में चले गए हैं।

हिमाचल के इलाके में चले गए हैं कांग्रेस पार्षद

सूत्रों के मुताबिक पंजाब में आप की सरकार हैं। ऐसे में कांग्रेस को डर है कि कही ‘आप’ उनके पार्षदों पर कथित तौर पर दबाब की राजनीति बनाकर उन्हें तंग-परेशान कर कही तोड़ न ले।
इसी के कारण कांग्रेस पार्षद फगवाड़ा छोड़ कर किसी दूसरे राज्य में चले गए हैं। बता दें कि सभी पार्षद हिमाचल प्रदेश के किसी इलाके में चले गए हैं क्योंकि वहां कांग्रेस की सरकार हैं और सभी पार्षद सुरक्षित रहेंगे।

25 जनवरी को होनेवाली बैठक में सीधे हिमाचल से पहुंचेंगे

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस आरोप लगा रही हैं कि आप द्वारा कुछ पार्षदों को कथित तौर पर पुलिस बल से डराया-धमकाया जा रहा था।

इस वजह से कांग्रेस हाईकमान के निर्देशानुसार इन सभी को हिमाचल प्रदेश के किसी इलाके में भेज दिया गया है और नगर निगम हाउस की 25 जनवरी को होने वाली बैठक तक ये लोग वहीं रहेंगे और सीधे बैठक में शामिल होंगे।
यहां तक कि इन सभी के मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं और माना यह जा रहा है कि 25 जनवरी को ये लोग हिमाचल प्रदेश से ही सीधे हाउस की मीटिंग में पहुंचेंगे। हालांकि किसी भी कांग्रेस नेता ने इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। लेकिन इसे लेकर शहर में खूब चर्चा हो रही हैं।
वहीं अगर हम लुधियाना का बात करें तो आप पार्टी की  इंदरजीत कौर लुधियाना नगर निगम की पहली महिला मेयर बन गई हैं। लुधियाना नगर निगम बनने के 34 वर्ष के इतिहास में सोमवार को यह नया अध्याय जुड़ा है। निगम सदन की पहली बैठक में इंदरजीत कौर को मेयर चुना गया। गुरु नानक देव भवन में हुई बैठक में सर्वसम्मत मेयर के अलावा राकेश पराशर को सीनियर डिप्टी मेयर व प्रिंस जौहल को डिप्टी मेयर चुना गया।