
Royal Enfield Scram 440: रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की शुरुआती कीमत 2 लाख 8 हजार रुपये है, जो स्क्रैम 411 से सिर्फ और सिर्फ 1300 रुपये ज्यादा कीमत पर लाई गई है.
Royal Enfield Scram 440 Launching in India: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में पसंद की जाती है. युवाओं के बीच इस बाइक को लेकर खासा क्रेज देखने को मिलता है. इसी कड़ी में कंपनी ने एक नई रॉयल एनफील्ड बाइक लॉन्च की है, जोकि Scram 440 के नाम से आई है.
Royal Enfield 440 बाइक की शुरुआती कीमत 2 लाख 8 हजार रुपये है, जो स्क्रैम 411 से केवल 1300 रुपये ज्यादा कीमत पर लाई गई है. आप स्क्रैम 440 को कई बेहतरीन फीचर्स और पावर के साथ घर ला सकते हैं.
Royal Enfield Scram 440 के वैरिएंट्स और कीमत
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 को दो वैरिएंट्स में लाया गया है, जिसमें ट्रैल वैरिएंट की कीमत 2.08 लाख रुपये है. इसके अलावा फोर्स वैरिएंट की कीत 2.15 लाख रुपये है. दोनों ही वैरिएंट्स के बीच कीमत में ज्यादा अंतर नहीं है. हालांकि इन दोनों वैरिएंट्स में से एक फोर्स वैरिएंट में आपको ज्यादा प्रीमियम फीचर्स और लुक मिलता है.
स्क्रैम 440 में कंपनी ने एक नया 443cc एयर/ऑयल कूल्ड इंजन दिया है. बाइक का इंजन 25.4 bhp की पावर और 34Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है और नए इंजन और गियरबॉक्स के साथ स्क्रैम 440 एक बेहतरीन टूरिंग बाइक बन गई है. बाइक लंबे सफर के लिए बेहतरीन मानी जाती है.
Royal Enfield Scram 440 का डिजाइन
Royal Enfield Scram 440 का डिजाइन पहले से काफी हद तक स्क्रैम 411 से मिलता-जुलता है. इसमें एक राउंड हेडलाइट है, जिसमें बड़े साइज का फ्यूल टैंक और स्लिम टेल सेक्शन बाइक को एक क्लासी लुक दिया गया है.
Scram 440 के सस्पेंशन की बात की जाए तो बाइक में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और एक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. बाइक में ब्रेकिंग के लिए दोनों टायरों में सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है.