
बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाले फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) के एक्टर और मेकर्स को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का नाम चर्चा का विषय बना रहा और अब मूवी के डायरेक्टर सुकुमार (Sukumar) के घर पर आयकर विभाग ने छापा मार है और उनसे पूछताछ भी की गई है।
HighLights
- सुकुमार के घर पर इनकम टैक्स की रेड
- विवादों में पुष्पा 2 डायरेक्टर का नाम
- अल्लू अर्जुन को लेकर भी हुई कंट्रोवर्सी
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक तरफ साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2 Collection) ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा है। वहीं दूसरी तरफ अन्य कारणों से ये फिल्म, इसकी स्टार कास्ट और मेकर्स चर्चा का विषय बने हुए हैं।
सुकुमार के घर पर पड़ी इनकम टैक्स रेड
बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता के अलावा विवादों की वजह से पुष्पा 2 ने लगातार सुर्खियां बटोरी हैं। अब आयकर विभाग की छापेमारी का नया मामला सामने आ गया है। साक्षी टीवी की रिपोर्ट के अनुसार 22 जनवरी सुबह-सुबह पुष्पा पार्ट 2 के डायरेक्टर सुकुमार के हैदराबाद स्थिति घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है।