एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक तरफ साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2 Collection) ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा है। वहीं दूसरी तरफ अन्य कारणों से ये फिल्म, इसकी स्टार कास्ट और मेकर्स चर्चा का विषय बने हुए हैं।

सबसे पहले हैदराबाद के संध्या थिएटर्स के बाहर भगदड़ महिला मौत मामले में अल्लू अर्जुन कानूनी पचड़े में फंसे रहे और अब खबर आ रही है कि पुष्पा- द रूल के निर्देशक सुकुमार (Sukumar) के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मार दिया है। आइए मामले को इस लेख में विस्तार से समझते हैं।

सुकुमार के घर पर पड़ी इनकम टैक्स रेड

बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता के अलावा विवादों की वजह से पुष्पा 2 ने लगातार सुर्खियां बटोरी हैं। अब आयकर विभाग की छापेमारी का नया मामला सामने आ गया है। साक्षी टीवी की रिपोर्ट के अनुसार 22 जनवरी सुबह-सुबह पुष्पा पार्ट 2 के डायरेक्टर सुकुमार के हैदराबाद स्थिति घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है।