जागरण संवाददाता, नूंह। कखग का ज्ञान नहीं, लेकिन सोशल मीडिया में इतना दक्ष की पल भर में अच्छे-अच्छे काे फर्जी विज्ञान डालकर अपने झांसे में फंसाने में महारत हासिल है मेवात के साइबर ठगों में। जिले की साइबर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 15 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।

ये साइबर ठग कर्नाटक, केरल तमिलनाडु के अलावा कई राज्यों में लोगों को इंटरनेट के माध्यम से फर्जी विज्ञापन देकर ठगी करके लोगों को चूना लगा चुकें हैं। अलग-अलग गांवों से पकड़े गए साइबर ठगों के विरुद्ध पुलिस ने 12 मामले दर्ज किए हैं। आरोपितों से पुलिस ने 20 मोबाइल व 29 फर्जी सिम भी बरामद की है।