
हाथीराम चौधरी का नाम इस वक्त सबकी जुबान पर है क्योंकि उनकी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज पाताल लोक का सीजन 2 धमाल मचा रहा है। नागालैंड में जिस तरह दिल्ली पुलिस का एसएचओ जाकर इन्क्वायरी करता है वह कहानी लोगों को बहुत भा रही है। क्या आपको पता है कि बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट भी पाताल लोक में अहम किरदार निभा चुकी हैं।
HighLights
- पाताल लोक में नजर आ चुकी है बिग बॉस की ये हसीना
- ऑडियंस के बीच पाताल लोक 2 का है जबरदस्त क्रेज
- कहां पर देख सकते हैं आप पाताल लोक का दूसरा सीजन
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पाताल लोक का दूसरा सीजन जब से आया है, तब से छाया हुआ है। जयदीप अहलावत की इस सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं। पहले सीजन में जहां हथौड़ा त्यागी उर्फ अभिषेक बनर्जी का खौफ दिखाया गया था,वहीं दूसरे सीजन में नागालैंड के फेमस बिजनेसमैन के मर्डर की मिस्ट्री को सुलझाने के चक्कर में दिल्ली पुलिस के एसएचओ हाथीराम चौधरी और उनके एसीपी इमरान अंसारी को क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ते हैं, यह दिखाया गया है।
बिग बॉस 18 की इस कंटेस्टेंट ने किया पाताल लोक में काम
इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में जिस बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट को काम करने का मौका मिला था, वह बधाई दो, बधाई हो और गंगुबाई काठियावाड़ी में अहम भूमिका में दिखाई दे चुकी हैं। अगर आप अभी भी ये अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं कि वह कौन है, तो चलिए हम आपको उनका नाम बता देते हैं। बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट, जो पाताल लोक में नजर आ चुकी हैं वह हैं अरुणाचल प्रदेश के पासी घाट की चुम दरांग(Chum Darang)।