
Samsung Galaxy S25 Series Launch Live Updates in Hindi: सैमसंग आज अपनी Galaxy S25 सीरीज लॉन्च करने जा रही है. इसमें कंपनी गैलेक्सी S25, सैमसंग गैलेक्सी S25+ और सैमसंग गैलेक्सी अल्ट्रा लॉन्च करेगी.
Samsung Galaxy S25 Launch Live: गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में मिलेगा Snapdragon 8 Elite चिपसेट
गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ उतारा जाएगा. क्वालकॉम का दावा है कि यह प्रोसेसर कम बैटरी खपत में बेहतर परफॉर्मेंस देता है. इस फ्लैगशिप फोन का कूलिंग मैकेनिज्म भी बेहतर होने की बात कही जा रही है.
Samsung Galaxy S25 Launch Live: अल्ट्रा मॉडल में 200MP कैमरा मिलने की उम्मीद
गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25 प्लस में 50MP मेन सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है. S25 अल्ट्रा की बात की जाए तो ऐसे कयास हैं कि इसमें 200 MP मेन कैमरा के साथ 50MP 6x टेलीफोटो लेंस, 50 MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 10MP 3x टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है.
Samsung Galaxy S25 Launch Live: दक्षिण कोरिया में सब्सक्रिप्शन पर ले पाएंगे गैलेक्सी S25 डिवाइस
दक्षिण कोरिया में सैमसंग ने AI सब्सक्रिप्शन क्लब शुरू किया है. इसमें यूजर्स कंपनी के AI पावर्ड होम अप्लायसेंस किराये पर ले सकते हैं. अब इसमें स्मार्टफोन और टैबलेट को शामिल कर लिया गया है. यह सब्सक्रिप्शन सर्विस 24 जनवरी से शुरू होगी. इसमें यूजर को फोन की अपफ्रंट कीमत न चुकाकर महीने के हिसाब से फीस देनी होगी.
Samsung Galaxy S25 Launch Live: S25 अल्ट्रा में मिलेगा कंपनी का पहला 50 MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा
50 MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन में उपलब्ध है, लेकिन सैमसंग पहली बार S25 अल्ट्रा में यह कैमरा देने जा रही है. यह f/1.9 अपर्चर के साथ 1/2.52 इंच के ISOCELL JN3 सेंसर से लैस होगा, जो 16 प्रो मैक्स के f/2.2 अपर्चर वाले 48 MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर से बेहतर है.
Samsung Galaxy S25 Launch Live: लॉन्च से पहले हजारों रुपये गिरी इस फोन की कीमत
Samsung Galaxy S25 Series को आज लॉन्च किया जाएगा. सैमसंग की नई सीरीज लॉन्च होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. इस फोन के लॉन्च होने से पहले Samsung के ही एक अन्य Flagship Phone को सस्ते में खरीदने का बेहतरीन मौका है. दरअसल, इस समय आपको 79,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S24 29,000 रुपये सस्ते में मिलने वाला है. आप इस समय Samsung Galaxy S24 को सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy S25 Launch Live: प्री लोडेड One UI 7 के साथ लॉन्च होंगे नए फोन
सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज को प्री लोडेड One UI 7 के साथ लॉन्च करेगी. यह वर्जन 1.0 के बाद सबसे बड़ी One UI अपडेट है. कंपनी ने पिछले महीने Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra के बीटा वर्जन के लिए रोलआउट किया था. बाकी डिवाइसेस के लिए इसे अगले महीने रोलआउट किए जाने की उम्मीद है.
Samsung Galaxy S25 Launch Live: XR हेडसेट भी किया जा सकता है पेश
सैमसंग आज होने वाले इवेंट में प्रोजेक्ट मूहन XR हेडसेट को भी पेश कर सकती है. इवेंट में इसका टीजर भी देखने को मिल सकता है, जिससे इसके बाकी फीचर्स का भी पता चल सकेगा.
Samsung Galaxy S25 Launch Live: दक्षिण कोरिया में सब्सक्रिप्शन पर ले सकेंगे Galaxy S25
सैमसंग ने पिछले महीने दक्षिण में AI सब्सक्रिप्शन क्लब शुरू किया था. इसमें लोग मासिक फीस चुकाकर कंपनी के AI पावर्ड होम अप्लायंसेस ले सकते हैं. अब स्मार्टफोन को भी इसमें शामिल कर दिया गया है. अब यहां लोग Galaxy S25 डिवाइसेस भी सब्सक्रिप्शन पर ले पाएंगे.
Samsung Galaxy S25 Launch Live: S25 अल्ट्रा की बैटरी को लेकर आई ये जानकारी
अभी तक इस बारे में कंपनी की तरफ से जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है. बैटरी के मामले में इसे S24 अल्ट्रा के मुकाबले अपग्रेड मिलने की संभावना कम है.
Samsung Galaxy S25 Launch Live: केवल एशियाई मार्केट में उपलब्ध होगा 16GB S25 अल्ट्रा
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि S25 अल्ट्रा का 16GB वेरिएंट केवल एशियाई मार्केट के लिए उपलब्ध होगा. केवल चीन, दक्षिण कोरिया, भारत और वियतनाम आदि देशों में ही इस वेरिएंट की बिक्री होगी. अमेरिका और बाकी देशों में इसे उपलब्ध नहीं करवाया जाएगा.
Samsung Galaxy S25 Launch Live: गैलेक्सी S25 सीरीज में मिलेंगे ये AI फीचर्स
गैलेक्सी S25 सीरीज में ‘नाउ ब्रीफ’ फीचर हो सकता है. यह समय के हिसाब से यूजर को जरूरी जानकारी दिखाएगी. इस फीचर में एक ‘गुड मॉर्निंग स्क्रीन’ होगी, जो मौसम की जानकारी देगी. इसी तरह ‘फॉर योर रूट’ स्क्रीन पर मैप्स और म्यूजिक ओपन करने की सहूलियत मिलेगी. रात के समय फोन पर ‘समरी ऑफ द नाइट’ स्क्रीन आ जाएगी, जो दिन के यादगार पलों और फिजिकल एक्टिविटी गोल को दिखाएगी.
Samsung Galaxy S25 Launch Live: वॉइस प्रॉम्प्ट से लॉन्च होगा जेमिनी AI असिस्टेंट
गैलेक्सी S25 सीरीज के स्मार्टफोन में ‘हे जेमिनी’ बोलकर गूगल के जेमिनी AI असिस्टेंट को एक्टिवेट किया जा सकता है. सैमसंग ने अपनी कैलेंडर, नोट्स और रिमाइंडर आदि ऐप्स में भी जेमिनी को इंटीग्रेट किया है.
Samsung Galaxy S25 Launch Live: ये प्रोडक्ट भी हो सकता है लॉन्च
सैमसंग के इस इवेंट में प्रोजेक्ट मूहन XR हेडसेट लॉन्च होने की भी उम्मीद की जा रही है. इसे गूगल के एंड्रॉयड XR प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसमें इमर्सिव एक्सपीरियंस के लिए हाई-रेजॉल्यूशन डिस्प्ले और मल्टी-मॉडल इनपुट सपोर्ट मिलेगा.
Samsung Galaxy S25 Launch Live: जानें कब और कैसे देख सकते हैं लाइव
आज रात 11:30 PM IST सैमसंग के यूट्यूब चैनल पर आधिकारिक गैलेक्सी अनपैक्ड जनवरी 2025 लाइवस्ट्रीम देख सकते हैं. इसके अलावा, आप हमारे पेज पर भी बने रह सकते हैं.
Samsung Galaxy S25 Launch Live: Galaxy Ring 2 को लेकर भी हो सकता है एलान
सैमसंग इस इवेंट में Galaxy Ring 2 को लॉन्च या इससे जुड़े ऐलान कर सकती है. कंपनी ने हाल ही में पुष्टि की थी कि अब इसमें दो नए साइज जोड़े जा रहे हैं, जिससे यह बड़ी उंगली में भी आसानी से फिट हो सकती है. इसके सेंसर को बेहतर किया गया है और अब यह अधिक लंबी बैटरी लाइफ के साथ आती है.
Samsung Galaxy S25 Launch Live: OneUI 7 को भी लॉन्च कर सकती है सैमसंग
इस इवेंट में सैमसंग OneUI 7 को भी लॉन्च कर सकती है. इसमें डिजाइन और सिक्योरिटी के लिए कई अपग्रेड्स दी गई है. इसमें यूजर्स को कस्टमाइजेबल लॉक स्क्रीन, फिर से डिजाइन किए गए कैमरा कंट्रोल और होम स्क्रीन विजेट्स आदि देखने को मिल सकते हैं. इसमें थेफ्ट डिटेक्शन लॉक भी मिलने की उम्मीद है.
Samsung Galaxy S25 Launch Live: सैमसंग गैलेक्सी S25+ और अल्ट्रा की कितनी होगी कीमत?
सैमसंग गैलेक्सी S25+ की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये होने की उम्मीद है और फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी अल्ट्रा के बेस वेरिएंट के लिए लगभग 1.18 लाख रुपये चुकाने पड़ सकते हैं. हालांकि, कंपनी की ओर से आधिकारिक कीमत की जानकारी नहीं दी गई है.
Samsung Galaxy S25 Launch Live: गैलेक्सी S25 के बेस वेरिएंट की कितनी होगी कीमत?
कीमत की बात करें तो इनके लिए मौजूदा S24 सीरीज से ज्यादा दाम चुकाने पड़ सकते हैं. गैलेक्सी S25 के बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 81,000 रुपये हो सकती है.
Samsung Galaxy S25 Launch Live: अल्ट्रा मॉडल के लीक फीचर्स पर डालें नजर
अल्ट्रा मॉडल के लीक फीचर पर नजर डालें तो इस फ्लैगशिप डिवाइस 6.9 इंच का Quad HD+ Infinity-O-Edge डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. इसमें भी क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 Elite chipset दिया जाएगा. गैलेक्सी अल्ट्रा में 200MP प्राइमरी सेंसर, 50MP पेरिस्कोप लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जा सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉल्स के इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
Samsung Galaxy S25 Launch Live: कैमरे पर रहेगी सबकी निगाहें
कैमरा की बात करें तो इनमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है. इस सीरीज में 12GB RAM स्टैंडर्ड होगी. यानी हर मॉडल में कम से कम 12GB RAM मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है, जबकि अल्ट्रा मॉडल को 16GB RAM और 1TB तक स्टोरेज मिलने के कयास हैं.
Samsung Galaxy S25 Launch Live: कैसे होंगे फीचर्स?
गैलेक्सी S25 और S25+ में 6.2 इंच का FHD+ Infinity-O डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिल सकता है. दोनों ही स्मार्टफोन में क्वालकॉम का पावरफुल स्नेपड्रैगन 8 Elite chipset दिए जाने की उम्मीद है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7 पर रन करेंगे.
Samsung Galaxy S25 Launch Live: गैलेक्सी S25 Slim लॉन्च कर चौंका सकती है कंपनी
कंपनी गैलेक्सी S25 Slim को लॉन्च कर भी चौंका सकती है, लेकिन इसकी उम्मीद कम है. सैमसंग का कहना है कि इन फोन्स में ऐसे AI फीचर्स दिए जाएंगे, जो आजतक किसी भी फोन में नहीं आते.
Samsung Galaxy S25 Launch Live: आज लॉन्च होंगे ये 3 धांसू स्मार्टफोन्स
दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग आज अपनी फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S25 लॉन्च करेगी. इस सीरीज में गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25 प्लस और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा समेत तीन फोन लॉन्च किए जा सकते हैं.