
असम राइफल्स ने त्रिपुरा के पश्चिम त्रिपुरा जिले में 12 करोड़ रुपये की याबा गोलियों के साथ 2 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। 60,000 गोलियां बरामद की गईं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है।
अगरतला: असम राइफल्स ने त्रिपुरा के पश्चिम त्रिपुरा जिले से ड्रग्स की एक बड़ी खेप बरामद की है। असम राइफल्स द्वारा X पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी त्रिपुरा जिले में 12 करोड़ रुपये की कीमत की याबा गोलियों के साथ 2 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। असम राइफल्स के जवानों ने सालबगान इलाके में दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘सोमवार को अभियान के परिणामस्वरूप 60,000 याबा गोलियां बरामद हुईं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है।’
12 जनवरी को भी हुई थी 2 लोगों की गिरफ्तारी
विज्ञप्ति के मुताबिक, बरामद प्रतिबंधित पदार्थ और पकड़े गए व्यक्तियों को आगे की जांच और कानूनी कार्यवाही के लिए राजस्व खुफिया निदेशालय यानी कि DRI को सौंप दिया गया है। बता दें कि याबा गोली को मादक पदार्थ के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें मेथाम्फेटामाइन और कैफीन होता है। इन्हें ‘क्रेजी ड्रग’ भी कहा जाता है। इससे पहले पश्चिम त्रिपुरा जिले में 12 जनवरी को भी एक ट्रक से एक करोड़ रुपये की प्रतिबंधित याबा गोलियां बरामद कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बटाला इलाके में यह कार्रवाई की गई थी।
ट्रक ड्राइवर, सहायक को किया गया था गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया था कि बटाला में सीमेंट से लदे ट्रक से एक लाख से ज्यादा याबा गोलियां बरामद की गईं और ट्रक ड्राइवर एवं उसके सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया। पश्चिम त्रिपुरा के SP किरण कुमार ने बताया, ‘पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचनाओं के आधार पर रविवार सुबह पश्चिम त्रिपुरा थानांतर्गत बटाला इलाके में मेघालय से आ रहे एक ट्रक को रोका। तलाशी के दौरान ट्रक के केबिन से 1.24 लाख याबा गोलियां बरामद की गईं। यह ट्रक पाहीजाला जिले के सोनामुरा जा रहा था।’ ट्रक ड्राइवर 44 वर्षीय जमाल हुसैन और उसके सहायक 29 साल के मिंटू बर्मन को गिरफ्तार किया गया है।