जागरण संवाददाता, भागलपुर। न्यू भागलपुर टर्मिनल स्टेशन के लिए ड्रोन सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे में रेलवे की जमीन की फिजिबिलिटी देखी जा रही है। भागलपुर-दुमका रेलखंड में भागलपुर जंक्शन से करीब 14 किलोमीटर दूर जगदीशपुर हॉल्ट पर सात सदस्यीय टीम जगह का निरीक्षण कर रही है। मिट्टी और पानी की जांच की रिपोर्ट बनाई जा रही है।

न्यू भागलपुर टर्मिनल स्टेशन की फाइनल लोकेशन सर्वे के तहत एजेंसी सर्वे कर रही है। न्यू भागलपुर स्टेशन का टर्मिनल के प्रोजेक्ट डिटेल रिपोर्ट (डीपीआर) में तेजी आई है। नोएडा की एजेंसी ने ड्रोन सर्वे कराया है। एसेंसी जगदीशपुर हॉल्ट के पास रेलवे की वहां 20 एकड़ से अधिक जमीन है। रेलवे की परती सैकड़ों बीघा जमीन में स्थानीय लोगों द्वारा खेती कर रहे हैं। उस जमीन पर सर्वे किया जा रहा है।

ब्लॉक हट के रूप में विकसित होंगे स्टेशन

भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क से करीब 700 मीटर की दूरी पर स्थित जगदीशपुर हॉल्ट पहुंचने के लिए अभी रास्ता भी नहीं है। यात्री कच्चे रास्ते से होकर आते-जाते हैं। टर्मिनल के साथ ही पास के स्टेशनों को ब्लॉक हट के रूप में विकसित किया जाएगा। पूर्व रेलवे के कोलकाता स्थित जोन मुख्यालय में इसकी फाइल भेजी गई है।