
Masik Shivratri 2025: हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. ये व्रत सारी मनोकामना पूरी करता है. नए साल 2025 में मासिक शिवरात्रि व्रत की डेट और पूरी लिस्ट यहां जानें
Masik Shivratri 2025: मासिक शिवरात्रि का व्रर हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को रखा जाता है. इस दिन शिव जी और माता पार्वती विवाह के बंधन में बंधे थे साथ ही ये भी मान्यता है कि इसी तिथि पर पहली बार भोलेनाथ शिवलिंग रूप में प्रकट हुए थे.
अगर आप मनचाहा वर पाना चाहते हैं, या वैवाहिक जीवन में सुख-शांति चाहते हैं तो मासिक शिवरात्रि के दिन स्नान-ध्यान के बाद गंगाजल में शहद और सुगंध मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें.
मासिक शिवरात्रि महत्व
शिवरात्रि के त्योहार को पूरे भारत में उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. भगवान शिव को समर्पित यह पर्व हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. मासिक शिवरात्रि न केवल आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती है, बल्कि शिव भक्तों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करती है.
- मासिक शिवरात्रि प्रत्येक माह में एक बार आती है.
- इस व्रत को शिव भक्त बहुत श्रद्धा-भाव से रखते हैं और अपने आराध्य का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.
- इस दिन पूजा अर्चना करने से आपको अपनी इन्द्रियों को नियंत्रण में रखने में मदद मिलती है.
- अगर अविवाहित कन्याएं मासिक शिवरात्रि का व्रत रखती हैं तो उन्हें अच्छा और गुणी वर प्राप्त होता है.
- इसके साथ ही विवाह में आ रही अड़चनें भी समाप्त हो जाती हैं. वहीं विवाहित महिलाओं का वैवाहिक जीवन खुशियों से भर जाता है.
मासिक शिवरात्रि 2025 लिस्ट (Masik Shivratri 2025 Date list)
मासिक शिवरात्रि (माघ) | जनवरी 27, 2025, सोमवार |
महा शिवरात्रि (फाल्गुन) | फरवरी 26, 2025, बुधवार |
मासिक शिवरात्रि (चैत्र) | मार्च 27, 2025, बृहस्पतिवार |
मासिक शिवरात्रि (वैशाख) | अप्रैल 26, 2025, शनिवार |
मासिक शिवरात्रि (ज्येष्ठ) | मई 25, 2025, रविवार |
मासिक शिवरात्रि (आषाढ़) | जून 23, 2025, सोमवार |
श्रावण शिवरात्रि (श्रावण) | जुलाई 23, 2025, बुधवार |
मासिक शिवरात्रि (भाद्रपद) | अगस्त 21, 2025, बृहस्पतिवार |
मासिक शिवरात्रि (आश्विन) | सितंबर 19, 2025, शुक्रवार |
मासिक शिवरात्रि (कार्तिक) | अक्तूबर 19, 2025, रविवार |
मासिक शिवरात्रि (मार्गशीर्ष) | नवंबर 18, 2025, मंगलवार |
मासिक शिवरात्रि (पौष) | दिसंबर 18, 2025, बृहस्पतिवार |
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि dainikdarpantime.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.