
बिहार पुलिस के अधिकारियों की मनमानी पर नए डीजीपी ने ब्रेक लगा दी है और नया ऑर्डर जारी कर दिया है इसके तहत अब किसी भी अधिकारी को ड्यूटी के दौरान जींस-टीशर्ट समेत अन्य कैजुअल ड्रेस पहनने पर रोक लगा दी गई है। उन्हें निर्धारित वर्दी या परिधान में ही रहने का निर्देश दिया गया है। यह निर्देश डीजीपी विनय कुमार के आदेश के बाद जारी किया गया है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: बिहार पुलिस मुख्यालय में डीजीपी के आदेश के बाद पुलिस अधिकारियों की मनमानी पर ब्रेक लग जाएगी।
दरअसल, डीजीपी ने पदस्थापित पदाधिकारियों व कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वह कर्तव्य निर्वहन के दौरान जिंस-टीशर्ट जैसे परिधान न पहनें। ड्यूटी के दौरान निर्धारित वर्दी या परिधान में ही रहें।
डीजीपी विनय कुमार के आदेश के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस बाबत सभी महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप-महानिरीक्षक आदि को पत्र लिखा है।