
जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा की शुरुआत 22 जनवरी से होगी। जो भी छात्र इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं वे एग्जाम के लिए निर्धारित गाइडलाइंस को अच्छे से पढ़ लें और उनका पालन करें। नियमों का पालन न करने वाले छात्रों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित टाइम से 1 घंटे पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
HighLights
- जेईई मेन एग्जाम 22 जनवरी से होगा शुरू।
- एग्जाम में भाग लेने जा रहे छात्र एग्जाम गाइडलाइंस का कर लें अवलोकन।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होने जा रही है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से गाइडलाइंस जारी किये जा चुके हैं। सभी स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए जारी किये गए दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें और पूर्ण रूप से इसका पालन करें। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने पर आपके खिलाफ कार्रवाही की जा सकती है या आपको एग्जाम देने से वंचित किया जा सकता है।
इन चीजों के पहनने पर रहेगी मनाही
महिलाओं के लिए ये नियम रहेंगे लागू
जेईई मेंस एग्जाम में भाग लेने के लिए महिला उम्मीदवारों को जींस, सलवार सूट, कुर्ता, लंबी स्कर्ट, पतलून, टी-शर्ट, शर्ट पहनकर परीक्षा देने के लिए छूट दी गई है अर्थात ये कपड़े पहनकर महिला अभ्यर्थी परीक्षा दे सकती हैं। हालांकि आभूषण पहनने पर रोक लगाई गई है। कृपाण, मंगलसूत्र, बिछिया आदि को अपवाद की श्रेणी में रखा गया है।