
सरकारी विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों की जांच में समिति की लापरवाही सामने आई है। समिति द्वारा अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं दी गई है जिसके कारण दूसरी किस्त अटक गई है। डीएम ने भी नाराजगी व्यक्त की है और जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। छात्र-छात्राओं को सुविधा देने के लिए विद्यालयों में बहुउद्देश्यीय हॉल शौचालय पेयजल सुविधा आदि का निर्माण किया जा रहा है।
HighLights
- राजकीय विद्यालयों में चल रहे कार्यों की करनी है जांच
- डीएम ने अक्टूबर में गठित की थी जांच कमेटी
जागरण संवाददाता, मथुरा। राजकीय विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों की जांच में समिति की लापरवाही सामने आ रही है। समिति द्वारा जांच रिपोर्ट नहीं दी है। इस कारण दूसरी किस्त अटक गई है। डीएम ने भी नाराजगी व्यक्त की है और जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक से समिति को पत्र लिखकर जांच रिपोर्ट शीघ्र देने का अनुरोध किया है।
डीएम ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी
इन कार्यों की गुणवत्ता का पता लगाने को डीएम तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी। इसमें प्रत्येक ब्लॉक में बीडीओ, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता, आरईडी के सहायक अभियंता को रखा था। समिति द्वारा अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं दी गई है।