
Moon Heritage: पहली बार चंद्रमा वर्ल्ड मोन्यूमेंट्स फंड की 2025 वॉच लिस्ट में शामिल हुआ. इसका उद्देश्य अपोलो 11 से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों को अंतरिक्ष गतिविधियों के बीच संरक्षित करना है.
इतिहास में पहली बार विश्व धरोहर निधि (WMF) की ओर से पृथ्वी के बाहर एक स्थल को “संवेदनशील” घोषित किया गया है. ये प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संस्था हर दो साल में 25 ऐसे धरोहर स्थलों को उजागर करती है जो संकट में हैं. 2025 की लिस्ट में चंद्रमा को शामिल किया गया है जो नए अंतरिक्ष युग में चंद्र गतिविधियों की बढ़ती गति को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
WMF के अध्यक्ष और सीईओ बेनेडिक्ट डी मोंटलाउर ने कहा “चंद्रमा को इस लिस्ट में शामिल करने का उद्देश्य मानवता के पृथ्वी से बाहर के पहले कदमों का दस्तावेजीकरण करना है जो हमारे साझा इतिहास का एक अहम पल है.” चंद्रमा पर मौजूद ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित करना अब और भी जरूरी हो गया है क्योंकि इन स्थलों का संरक्षण खतरे में है.
जानकारी के अनुसार चंद्रमा पर 90 से ज्यादा ऐतिहासिक स्थल हैं जो मानवता की अंतरिक्ष में उपस्थिति से जुड़े हुए हैं. इनमें से एक महत्वपूर्ण स्थल है ट्रैंक्विलिटी बेस जो चंद्रमा पर मानवता के पहले कदमों का गवाह है. यहां नील आर्मस्ट्रांग के चंद्रमा पर पहले कदम की पहचान के निशान और अपोलो 11 मिशन से जुड़े 100 से ज्यादा वस्तुएं संरक्षित हैं.
वहीं WMF ने अपनी लिस्ट में कई ऐसे स्थलों का भी उल्लेख किया है जो प्राकृतिक आपदाओं, क्लाइमेट चेंज, युद्ध से इफेक्ट हो रहे हैं. इन स्थलों में गाजा का ऐतिहासिक शहरी ढांचा और कीव का टीचर्स हाउस शामिल हैं जो रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
ये रिपोर्ट उस समय जारी की गई है जब स्पेसएक्स ने फ्लोरिडा से चंद्रमा पर दो प्राइवेट रोबोटिक लैंडर्स लॉन्च किए थे. साथ ही नासा का आर्टेमिस प्रोग्राम भी इस दशक के अंत तक मानवों को चंद्रमा पर वापस भेजने और वहां एक स्थायी बस्ती स्थापित करने की योजना बना रहा है जिससे मंगल मिशन के लिए रास्ता तैयार होगा.
बेनेडिक्ट डी मोंटलाउर ने कहा “चंद्रमा पर वस्तुएं बढ़ते खतरे का सामना कर रही हैं क्योंकि वहां हो रही गतिविधियों में संरक्षण के लिए पर्याप्त उपायों का पालन नहीं किया जा रहा है.” चंद्रमा पर इन ऐतिहासिक वस्तुओं की सुरक्षा के लिए एक्टिव और सहयोगात्मक रणनीतियों की जरूरत है ताकि इनका संरक्षण किया जा सके.
वहीं WMF ने अपनी लिस्ट में कई ऐसे स्थलों का भी उल्लेख किया है जो प्राकृतिक आपदाओं, क्लाइमेट चेंज, युद्ध से इफेक्ट हो रहे हैं. इन स्थलों में गाजा का ऐतिहासिक शहरी ढांचा और कीव का टीचर्स हाउस शामिल हैं जो रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
विश्व धरोहर निधि ने 1996 से अब तक लगभग 350 Watch स्थलों पर 120 मिलियन डॉलर से ज्यादा का योगदान किया है. इसके अलावा लिस्ट से स्थलों को मिलने वाली सार्वजनिकता के कारण 300 मिलियन डॉलर से ज्यादा की धनराशि हासिल हुई है जिससे इन जगहों के संरक्षण में मदद मिली है.