एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 18 का ग्रैंड फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ती जा रही है। हर कोई अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहता है। फिलहाल जीत की रेस में सबसे आगे जो टॉप 3 कंटेस्टेंट चल रहे हैं, उसमें सबसे पहला नाम विवियन डीसेना का है, जो बिग बॉस के घर में आए तो उनके लाडले बनकर थे, लेकिन अब दर्शकों के फेवरेट भी बन चुके हैं। रजत दलाल और करणवीर मेहरा के बीच भी वोटिंग में काफी नेक टू नेक कॉम्पीटिशन देखने को मिल रहा है।

जो शो बीच में छोड़ेगा वह तो एक अमाउंट राशि लेकर ही जाएगा, लेकिन जो विनर बनेगा उसके हिस्से में कितने लाख रुपए आएंगे, चलिए आपके सामने इसका भी खुलासा कर ही देते हैं। इसके साथ ही अगर आप बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहते हैं, तो सलमान खान के शो का ग्रैंड फिनाले कलर्स के साथ-साथ और कहां और कितने बजे आप लाइव देख पाएंगे, ये पूरी डिटेल हम आपको बताएंगे। 

बिग बॉस 18 जीतने वाले को मिलेंगे इतने लाख

हर साल बिग बॉस की ट्रॉफी से ज्यादा ऑडियंस को ये जानने की उत्सुकता रहती है कि सीजन का जो भी विनर बनेगा, उसे कितना पैसा मिलेगा। बीते साल मुनव्वर फारूकी को सलमान खान का शो जीतने पर 50 लाख रुपए का कैश प्राइज मिला था।