
पिछले साल ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट की घोषणा मार्च में की गई थी। बीसीआई की ओर से 27 मार्च 2024 को जारी किया गया था। परीक्षा के लिए साल 2024 में फाइनल उत्तरकुंजी 21 मार्च 2024 को जारी की गई थी। वहीं इस साल परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर को किया गया था। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेसबाइट पर विजिट कर सकत हैं।
HighLights
- 22 दिसंबर, 2025 को हुई थी परीक्षा
- 29 दिसंबर को जारी हुई थी आंसर-की
- अब जल्द घोषित हो सकता है परिणाम
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट का एलान जल्द किया जा सकता है। परीक्षा परिणाम जारी आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। यहां, एआईबीई 19वीं परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को रोल नंबर और पासवर्ड का यूज करना होगा। इसके बाद, कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे। अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके नतीजे देख सकते हैं।
एआईबी 19 रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट allindia barexamination.com पर जाना होगा। अब, यहां, होमपेज पर, “एआईबीई 19 परिणाम 2024” के लिंक पर क्लिक करें। आपको एक नए पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा। यहां, अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। एआईबीई 19 परिणाम आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा। अब इसे चेक करें और डाउनलोड करें। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।