
सार
Jaipur Gas Tanker Blast: भांकरोटा में एलपीजी टैंकर हादसे वाला डीपीएस कट आज से बंद कर दिया गया है। अजमेर की तरफ से आने वाले वाहनों को कोटा-टोंक और आगरा जाने के लिए अब महिंद्रा सेज फ्लाईओवर से रिंग रोड पर शिफ्ट किया गया है।
विस्तार
राजधानी जयपुर में पिछले साल भांकरोटा में एलपीजी टैंकर हादसे वाले डीपीएस कट को आज से पूरी तरह बंद कर दिया गया है। अब विकल्प के तौर पर अजमेर की तरफ से आने वाले वाहनों को कोटा-टोंक और आगरा जाने के लिए महिंद्रा सेज फ्लाईओवर से रिंग रोड पर शिफ्ट किया जाएगा।
एनएचएआई और ट्रैफिक पुलिस ने इसकी पूरी तैयारी शुक्रवार को ही ट्रायल रन के जरिए कर ली थी। सफल ट्रायल के बाद आज से डीपीएस कट बंद कर दिया गया है। कट बंद होने पर रिंग रोड पर जाने वाले सभी वाहनों कों महेंद्रा सेज फ्लाईओवर से गुजरना होगा।
इसे लेकर पांच दिन से एनएचएआई की ओर से महेंद्र सेज फ्लाईओवर से लेकर रिंग रोड तक साइनेज बोर्ड लगाने, सड़क की मरम्मत करने और साफ-सफाई का काम चल रहा था, जो शुक्रवार सुबह पूरा हो गया। दोपहर बाद वाहनों को नए रूट पर शिफ्ट कर दिया गया।

गौरतलब है कि 20 दिसंबर को भांकरोटा में डीपीएस कट पर यू टर्न लेते हुए एक एलपीजी टैंकर और ट्रक में भिडंत हो गई थी। इसके चलते एलपीजी टैंकर फटने से बड़ा धमाका हुआ, जिसकी चपेट में सैंकड़ों वाहन आ गए और 50 से ज्यादा लोग जल गए। इनमें 26 से ज्यादा की मौत हो चुकी है और जो बचे हैं उनकी भी हालत गंभीर है।
इसके बाद सरकार की ओर से वाहनों को रिंग रोड पर शिफ्ट करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी में एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, ट्रैफिक पुलिस और जेडीए के अधिकारी शामिल थे। टीम की ओर से सभी वैकल्पिक रास्तों का सर्वे किया। इसके बाद महेंद्रा सेज फ्लाइओवर से वाहनों को रिंग रोड पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया।