
पुलिस ने बताया कि 18 वर्षीय अभी धामा बेहटा गांव में रहता था। उसके परिवार माता पिता व एक बहन है। बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाला अभी अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। बताया कि अभी सुबह मार्निंग वॉक के लिए घर से निकला था। जैसे ही वह अंडरपास के निकट रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा तो दिल्ली सहारनपुर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
HighLights
- शुक्रवार सुबह ट्रैक पार कर रहे छात्र की ट्रेन की चपेट में आकर मौत
- कान में ईयरफोन लगाकर ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा
ईयर फोन की वजह से ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी
कान में ईयर फोन लगा होने के कारण उसे ट्रेन का हॉर्न नहीं सुनाई दिया। इससे ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद स्वजन को सूचना दी। वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहता था अभी
अभी धामा इकलौता पुत्र था। वह पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल की तैयारी कर रहा था। गांव के सोल्जर धामा ने बताया कि अभी के ताऊ का लड़का पुलिस में है इसलिए अभी भी पुलिस में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहता था।
नाले में मिला युवक का शव
लोनी बार्डर थाना क्षेत्र इंद्रापुरी कालोनी के निकट दिल्ली सहारनपुर मार्ग के किनारे नाले में शुक्रवार दोपहर एक 28 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। राहगीरों ने जिसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बरामद शव की पहचान का प्रयास किया। सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान सोनू निवासी शांति नगर के रूप में हुई है। स्वजन के अनुसार मृतक नशे का आदी था। शुक्रवार 12 बजे घर से निकला था।शव पोस्टमार्टम को भेज जांच की जा रही है।