
Hero Destini 125 VS Honda Activa 125: अगर आप नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं और हीरो डेस्टिनी 125 और होंडा एक्टिवा 125 में से किसी एक को लेकर कंफ्यूजन में हैं, तो यह खबर आपके लिए है.
Hero Destini 125 VS Honda Activa 125: हीरो डेस्टिनी 125 और होंडा एक्टिवा 125 भारतीय बाजार के 125cc स्कूटर सेगमेंट के दो बड़े नाम हैं. दोनों ही स्कूटर हाल ही में लॉन्च किए गए हैं और अपने बेहतरीन फीचर्स और परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. अगर आप नया स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और इनमें से किसी एक को चुनना चाहते हैं, तो यह तुलना आपके लिए मददगार साबित हो सकती है.
फीचर्स में कौन बेहतर?
हीरो डेस्टिनी 125 में कंपनी ने कई नए और स्मार्ट फीचर्स जोड़े हैं. इसमें इल्युमिनेटेड स्विच, अंडर-सीट लाइटिंग, फ्रंट इंडिकेटर्स और ऑटो-कैंसल इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है, जिसे आप मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं. इस पैनल में नेविगेशन, रियल-टाइम माइलेज डिस्प्ले, लो फ्यूल इंडिकेटर और चार्जिंग पोर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं.
होंडा एक्टिवा 125 में अब 4.2-इंच की टीएफटी स्क्रीन दी गई है, जो पहले वाली एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की जगह लेती है. यह स्क्रीन दिन और रात के हिसाब से मोड बदल सकती है. स्कूटर में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ और स्टार्ट/स्टॉप स्विच जैसे अच्छे फीचर्स भी हैं.
कलर, इंजन और परफॉर्मेंस
डेस्टिनी 125 पांच रंगों में उपलब्ध है. जिसमें इटरनल व्हाइट, रिगल ब्लैक, ग्रूवी रेड, कॉस्मिक ब्लू और मिस्टिक मैजेंटा कलर मौजूद है. इसमें 124.6 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन है, जो 9 बीएचपी पावर और 10.4 एनएम टॉर्क देता है. हीरो का कहना है कि यह स्कूटर 59 किमी/लीटर का माइलेज देता है.
होंडा एक्टिवा 125 में 123.92 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो अब OBD2B कंप्लायंट है. यह 8.3 बीएचपी पावर और 10.5 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है. इसमें आइडलिंग स्टॉप सिस्टम भी है, जो ईंधन की बचत करता है.
कीमत में कौन है बेहतर?
हीरो डेस्टिनी 125 तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है. वीएक्स की कीमत 80,450 रुपये, जेडएक्स की 89,300 रुपये, और जेडएक्स प्लस की 90,300 रुपये है. होंडा एक्टिवा 125 दो वेरिएंट्स में आती है. डीएलएक्स वेरिएंट की कीमत 94,422 रुपये और एच-स्मार्ट वेरिएंट की कीमत 97,146 रुपये है (एक्स-शोरूम दिल्ली).