मामले की सूचना के बाद पुलिस ने कार चालक योगेश को अस्पताल में पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के सिहानी गेट थाने के सामने फ्लाईओवर पर कार चालक योगेश कुमार (52) को हार्ट अटैक आया। योगेश कुमार अचेत हो गए और कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर की रेलिंग से टकरा गई। कार की चपेट में बाइक सवार राहुल कुमार निवासी शालीमार गार्डन घायल हो गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने कार चालक योगेश को अस्पताल में पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।