
Bharat Mobility Global Expo 2025: इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 आज से शुरू हो रहा है. इस एक्सपो में देश-विदेश की कई बड़ी कार कंपनियां अपनी नई गाड़ियां और तकनीकें पेश करेंगी.
Bharat Mobility Global Expo 2025 Schedule: ऑटोमोबाइल लवर्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 की शुरुआत आज यानी 17 जनवरी से होने जा रही है. इस भव्य इवेंट में देश और दुनिया की मशहूर कार कंपनियां अपनी नई और आधुनिक गाड़ियां दिखाएंगी. यह एक्सपो तीन जगह – दिल्ली के भारत मंडपम, यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में होगा. यहां आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और इनोवेटिव गाड़ियों को करीब से देखने का मौका मिलेगा.
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में इस इवेंट का उद्घाटन करेंगे. पिछले साल उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा था, “भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो हमारी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की ताकत और नई तकनीकों का उदाहरण है.”
ऑटो एक्सपो 2025 का शेड्यूल और लोकेशन
ऑटो एक्सपो 2025 की शुरुआत 17 जनवरी को मीडिया के लिए होगी. 18 जनवरी को यह इवेंट खास मेहमानों के लिए रहेगा, जबकि आम लोग इसे 19 जनवरी से 22 जनवरी तक देख सकेंगे.
इस बड़े इवेंट का मुख्य आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम में होगा, जहां हॉल 1 से 14 तक अलग-अलग ब्रांडों के पवेलियन बनाए जाएंगे. इसके अलावा, यशोभूमि में ऑटो एक्सपो कंपोनेंट शो और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में भारत कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो का आयोजन किया जाएगा.
भारत मंडपम में हॉल-वाइज कार कंपनियां
- हॉल 1: यहां टाटा मोटर्स अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां जैसे सिएरा ईवी, हैरियर ईवी और सफारी ईवी पेश करेगी.
- हॉल 2: एमजी मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की नई रेंज लेकर आएगी.
- हॉल 3: यहां स्कोडा और किआ की गाड़ियां देखने को मिलेंगी. स्कोडा की स्पोर्टी गाड़ियां और किया की नई एसयूवी गाड़ियां प्रमुख आकर्षण रहेंगी.
- हॉल 4: मर्सिडीज-बेंज अपनी इलेक्ट्रिक जी-वैगन, सीएलए कॉन्सेप्ट और अल्ट्रा-शानदार मेबैक ईक्यूएस 680 नाइट सीरीज़ का प्रदर्शन करेगी और हुंडई अपनी क्रेटा इलेक्ट्रिक और आयोनिक 9 जैसी आधुनिक गाड़ियां दिखाएगी.
- हॉल 5: मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा लॉन्च करेगी. इसके अलावा टोयोटा भी अपनी पॉपुलर गाड़ियां पेश करेगी.
- हॉल 6: यहां बीएमडब्ल्यू अपनी 2025 एक्स3 और मिनी कूपर के नए मॉडल पेश करेगी. पोर्शे अपनी शानदार गाड़ियां 911 फेसलिफ्ट और मैकन ईवी के साथ आएगी. बीवाईडी अपनी सीलियन 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी दिखाएगी.
- हॉल 14: इस हॉल में महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6 जैसी नई गाड़ियां लाएगी. इसके अलावा विनफास्ट अपनी वीएफ 3, वीएफ 9 और वीएफ वाइल्ड इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक के कॉन्सेप्ट दिखाएगी.
टिकट और रजिस्ट्रेशन
यह इवेंट पूरी तरह से मुफ्त है, लेकिन इसमें शामिल होने के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. रजिस्ट्रेशन के लिए ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरें.