
Mahindra Electric Cars Safety Rating: महिंद्रा एंड महिंद्रा की XEV 9e और BE6 भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक गाड़ियां बन गई हैं. XEV 9e को एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 32 में से 32 अंक हासिल हुए हैं.
Mahindra XEV 9e and BE6 Electric SUV 5-Star Safety Rating: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपनी दो इलेक्ट्रिक एसयूवी BE6 और XEV 9e को लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के बाद से ही महिंद्रा की ये दोनों कारें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. अब बड़ी बात यह है कि इन दोनों कारों ने एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी और चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी में सबसे ज्यादा नंबर हासिल किए हैं.
महिंद्रा की इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी ने भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. इसके साथ ही Mahindra XEV 9e और BE6 भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक गाड़ियां बन गई हैं.
Mahindra XEV 9e को एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में पूरे 32 में से 32 अंक हासिल हुए हैं. इसके अलावा BE 6 ने 32 में से 31.93 अंक हासिल किए. दोनों गाड़ियों ने चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 49 में से 45 प्वॉइंट हासिल किए हैं.
क्यों जरूरी है NCAP क्रैश टेस्ट?
भारत NCAP गाड़ियों का असेसमेंट प्रोग्राम है जोकि गाड़ियों की सुरक्षा का आकलन करता है. इससे पता चलता है कि एक्सीडेंट होने पर गाड़ी में बैठे लोगों को कितनी चोट लग सकती है. जब किसी गाड़ी को 5-स्टार रेटिंग मिलती है तो सेफ्टी के हिसाब से उस गाड़ी को अच्छा माना जाता है.
महिंद्रा की दोनों इलेक्ट्रिक कारें देती हैं इतनी रेंज
महिंद्रा XEV 9E एक बड़ी इलेक्ट्रिक कार है और BE 6e एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इन गाड़ियों में 59 kWh और 79 kWh के बैटरी पैक का ऑफर मिलता है. इन गाड़ियों की रेंज के बारे में बात करें तो BE 6e सिंगल चार्जिंग में 682 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. वहीं बड़ी इलेक्ट्रिक कार XEV 9E एक बार चार्ज करने पर 656 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है.
महिंद्रा की इन दोनों ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों में फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया गया है. इसके साथ ही OTA अपडेट्स, सेल्फी कैमरा, ADAS लेवल 2, 16-स्पीकर साउंड सिस्टम और हेड-अप डिस्प्ले का फीचर भी शामिल है.