
देश में मैट्रिमोनियल साइट्स पर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिससे कई लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। सुनीता भल्ला और तृप्ति जडेजा जैसी महिलाओं ने अपनी आपबीती सुनाई है। गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर वेरिफाइड वेबसाइट चुनने निजी जानकारी साझा न करने और एनआरआई प्रोफाइल से सावधान रहने की सलाह दी है। गृह मंत्रालय की एडवाइजरी यहां पढ़ें …
शादी के सपने दिखा 22 लाख की ठगी
एक रोज उसने कहा- अचानक एक इमरजेंसी आ गई है। 22 लाख रुपये की जरूरत है। अगर तुम अभी मदद कर सको तो प्लीज कर दो। मैं जल्द तुमको पूरा पैसा लौटा दूंगा। बैंक में कुछ इश्यू आ रहा है, इसलिए मैं अप्लाई नहीं कर पा रहा हूं। बहुत अर्जेंट है। आप चाहो तो पर्सनल लोन ले लो। मैं लोन सेटल कर दूंगा।
बाद में जब इंक्वायरी हुई तो पता चला कि उसने जो भी बताया, वो सब झूठ था। जो भी दिखाया, वो सब फर्जी थी। कई दिनों तक सदमे में रही कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है। अभी सदमे से उबरने गई हूं, लेकिन 27000 की ईएमआई भर रही हूं।
पैसे तो बच गए, लेकिन इमोशनली ठगी गई..
जयपुर की रहने वाली तृप्ति जडेजा दिल्ली-एनसीआर की एक निजी कंपनी में एचआर डिपार्टमेंट में काम करती हैं। तृप्ति जडेजा बताती हैं, शादी करने का ख्याल मन में आया तो मैंने भी एक मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाई। एक लड़के से बात हुई।
गोरा, लंबा-चौड़ा और दिखने में किसी मॉडल सा। बात करके लगा कि वाइब्स मिल रही हैं। उसने बताया कि वह अभी यूके में है और वापस इंडिया सेटल होने का प्लान कर रहा है। यह सुनकर मुझे लगा कि ठीक है, मुझे देश के बाहर जाकर सेटल नहीं होना है, लेकिन वो देश लौट रहा है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है।
15 दिन के भीतर ही उसने इंडिया आने की जानकारी दी। कहा कि मुझे अपना कुछ सामान पार्सल करना है, जिसमें मेरे कुछ खानदानी सामान हैं, जो हमारी सगाई और शादी के लिए हैं, उनको भेजना है। आप अपना एड्रेस बता दीजिए।
मैंने कहा- आप आइए सामान अपने किसी जानने वाले के यहां भेज दीजिए। पहले हम मिलते हैं फिर शादी के बारे में सोचेंगे, अभी मैंने सोचा नहीं है। अगले दिन से उसने स्वीट-स्वीट से मैसेज भेजने शुरू कर दिए, जिन्हें वो जमकर प्यार जताता।
अगले दिन उसने एयरपोर्ट के फोटो भेजे। पैनिक आवाज में मुझे कॉल किया और बताया कि बेबी, मुझे कस्टम वालों ने यहां बिठा लिया है। मेरा फोन भी ले लिया था। मैं भूखा हूं, थका हूं और आपसे मिलने के लिए मरा जा रहा हूं। ये लोग दो लाख रुपये मांग कर रहे हैं। मैं इनसे पूछकर अकाउंट नंबर देता हूं, प्लीज बेबी पैसे ट्रांसफर कर मुझे छुड़वा लो।
अब तक मैं उसके भेजे सारे फोटो वेरीफाई कर चुकी थी। सब फर्जी थे। उसके बाद मैंने प्यार से मैसेज लिखा- बेबी मैं पुलिस में हूं। एयरपोर्ट पर बात की, लेकिन आप वहां नहीं है। आपके भेजे फोटो भी फर्जी हैं, यह सुनते ही उसने कॉल काट दी और मुझे ब्लॉक कर दिया। मैं ठगी का शिकार होने से बच गई, लेकिन भावनात्मक प्रताड़ना से नहीं बच सकी। 20-25 दिन में मुझे उसकी आदत हो चुकी थी।
सुनीता भल्ला और तृप्ति जडेजा सिर्फ दो महिलाओं के उदाहरण हैं। मैट्रिमोनियल साइट पर महिला और पुरुष समेत हजारों लोग अपना अकाउंट खाली करवा बैठे। डिप्रेशन में चले गए।
इन्हीं में से कुछ पीड़ितों से बातचीत के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से एक एडवाइजरी तैयार की गई है, जिसमें लोगों को इस तरह की ठगी से बचने के सुझाव दिए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी इस एडवाइजरी में ठगों को कैसे पहचानें, यह भी बताया गया है।
एडवाइजरी में क्या सुझाव दिए गए?
- वेरिफाइड मैट्रिमोनियल साइट ही चुनें : मैट्रिमोनियल एप व वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन से पहले उसको वेरीफाई करें। रिव्यू जरूर देखें।
- ईमेल आईडी नई बनाएं : मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाते समय नई या फिर उस ई-मेल आईडी का इस्तेमाल करें, जिससे आपका यूपीआई लिंक न हो। बातचीत के लिए यही तरीका अपनाएं। अपना फोटो, घर का पता और यूपीआई से लिंक मोबाइल नंबर साझा न करें।
- बैकग्राउंड जरूर जांचें: अगर मिलकर और बातचीत करने पर आपको सब ठीक लग रहा है। तब भी रिश्ता तय करने से पहले वर या वधु के बारे में सभी जानकारियां पता करें। उसके ऑफिस, परिवार, दोस्त, रिश्तेदार और पड़ोसी से बात जरूर करें।
- परिवार को हमेशा और पूरी जानकारी दें: मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर हुए किसी मैच के बारे में परिवार को जरूर बताएं। ताकि परिवार के स्तर पर संभावित मैच के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा सके।
- परिवार को मुलाकात के बारे में बताएं: मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर मिले भविष्य के संभावित साथी से हमेशा सार्वजनिक स्थान पर ही मिलें। इसके बारे में परिवार को और दोस्तों को बताएं।
- खूब सवाल पूछें: मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर मिले शख्स से बातचीत के दौरान खूब सवाल पूछें, ताकि आप संभावित पार्टनर को बेहतर तरीके से जान पाएंगे।
- पैसा मांगे तो मना कर दें: मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर मिला संभावित पार्टनर इमरजेंसी का हवाला देकर मदद मांगे तो साफ मना कर दें। अगर वह बार-बार पैसे मांगे तो सतर्क होने की जरूरत है।
- NRI प्रोफाइल से बात करते हुए सतर्क रहें: एनआरआई प्रोफाइल के साथ बातचीत करते समय ज्यादा सजग रहें। आमने-सामने मिले बिना शादी के लिए बिल्कुल हां न करें।
कैसे पहचानें?
- अगर कोई व्यक्ति वीडियो चैट पर आने या आमने-सामने मिलने पर झिझकता है तो वह धोखेबाज हो सकता है।
- सोशल मीडिया पर प्रोफाइल न होना या फिर बहुत कम दोस्त और पोस्ट होने पर भी सजग हो जाएं।
- शुरुआती बातचीत में ही आपकी आर्थिक स्थिति जैसे- कितना कमाते हैं, कितना बचाते हैं, अकाउंट में कितना पैसा है जैसी बातें पूछना।
- अगर कोई एक-दो बार बात होने पर प्यार का इजहार करे और जल्द से जल्द शादी करने की बात करना।
- बार-बार नंबर बदले। आपकी कॉल का जवाब न दे और नए नंबर से कॉल कर अजीब सा बहाना बनाए।
फ्रॉड होने पर क्या करे?
अगर आपके साथ भी मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर कोई धोखाधड़ी हुई है या फिर कोई अन्य साइबर अपराध हुआ है तो उसकी सूचना अपने नजदीकी थाने या डायल- 100 पर दें। इसके साथ ही नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in या @Cyber Dost पर भी सूचित कर सकते हैं।
मेट्रिमोनियल फ्रॉड बनी ये सीरीज
- द टिंडर स्विंडलर
- वेडिंग डॉट कॉम
- जामताड़ा: सबका नंबर आएगा