
अगर आप एनसीआर में अपना आशियाना खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन प्रॉपर्टी की बढ़ती कीमतों के कारण घर नहीं खरीद पा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) अब प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत तीन योजनाओं में मकान खरीदने का मौका दे रहे हैं। योजना में घर खरीदने के लिए आप 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
HighLights
- गाजियाबाद विकास प्राधिकरण लाया प्रधानमंत्री आवास योजना
- मकान खरीदने के लिए 31 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
- लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों को आवंटित होंगे मकान
जीडीए ने मांगे ऑनलाइन आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन योजनाओं में मकान खरीदने का मौका है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने करीब एक हजार मकान के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। जीडीए और निजी विकासकर्ताओं को मकान बनाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके तहत जीडीए की पांच योजनाएं निर्माणाधीन हैं, जबकि निजी विकासकर्ता भी मकान बना रहे हैं।
.jpg)
तीन योजनाओं में है घर खरीदने का मौका
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण अधिकारी बताते हैं कि योजना के अंतर्गत निजी विकासकर्ता पसौंडा, नूरनगर और डासना में प्रोजेक्ट तैयार कर रहे हैं। योजना संख्या 928, 929 और 930 है।
दुर्बल आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए डासना में 312 मकान, ग्राम पसौंडा में 251 और राजनगर एक्सटेंशन के नूरनगर में 147 मकान शामिल हैं। 300 मकान के लिए आवेदन भी इसी माह निकालने की तैयारी है। अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने निजी विकासकर्ताओं की तीन योजनाओं में मकान खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
योजना के लिए कैसे करें आवेदन?
अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अभी तीन योजनाओं में मकानों के लिए आवेदन फार्म निकाले हैं। इच्छुक लोग प्राधिकरण की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। फार्म भरने के साथ ही सभी जरूरी दस्तावेज भी लगाना जरूरी है।
पीएम आवास योजना के तहत आवेदक पांच हजार आवेदन के साथ जमा कराएगा, जो लॉटरी में आवंटन न होने पर वापस कर दिए जाएंगे। योजना के तहत निजी विकासकर्ता 25 से 27 वर्ग मीटर का ईडब्ल्यूएस मकान का निर्माण करता है, जिसमें एक बेडरूम, हॉल और किचन, बाथरूम और टायलेट होगा।
जीडीए बनवा रहा साढे तीन हजार मकान
जीडीए पीएम आवास योजना के तहत पांच योजनाओं के तहत कुल 3,496 मकान का निर्माण कर रहा है, जिनमें मधुबन बापूधाम में 856, डासना में 432, प्रताप विहार में 1200, नूरनगर में 480 और मोदीनगर के निवाड़ी में 528 मकान हैं। सभी में निर्माण कार्य की गति बेहद धीमी है।
निजी विकासकर्ता बना रहे मकान
निजी विकासकर्ता जिले में 2800 से अधिक मकानों का निर्माण कर रहे हैं, जो डासना, राजनगर एक्सटेंशन, प्रताप विहार समेत अन्य योजनाओं में बनाए जा रहे हैं। इनमें प्रयोग होने वाली निर्माण सामग्री और कार्य का जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह खुद निरीक्षण कर निगरानी कर रहे हैं। ताकि लाभार्थियों को गुणवतता वाले मकान समय से दिलाए जा सकें। उन्होंने संबंधित ठेकेदारों और अधिकारियों को भी निर्देशित कर रखा है कि निर्माण कार्य में लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।