
सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म फतेह कुछ दिनों पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हिंदी बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर राम चरण की गेम चेंजर के साथ हुई थी। एक तरफ जहां गेम चेंजर और पुष्पा 2 एक-दूसरे से भिड़ने में लगे हुए हैं वहीं बॉक्स ऑफिस पर चुपके से सोनू सूद की फिल्म फतेह ने बाजी मार ली है।
HighLights
- कछुए की चाल चलकर आगे निकली फतेह
- पांच दिनों में फतेह के खाते में आए इतने करोड़
- गेम चेंजर के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी फिल्म
फतेह ने पांच दिनों में कमा लिए इतने करोड़
अपनी दरियादिली से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता सोनू सूद ने ये साबित कर दिया कि चाल भले ही वह बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चलें, लेकिन दूर तक जाएंगे। किस तरह से आम आदमी साइबर क्राइम का शिकार बनता है, इस पर बेस्ड मूवी ‘फतेह’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2.61 करोड़ से ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 3.97 करोड़ कमाए थे।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ पहुंची फतेह की कमाई
फतेह की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों में टोटल 13.85 करोड़ तक कमाई कर ली है। फिल्म का बजट 40 करोड़ के आसपास है। अगर मूवी बॉक्स ऑफिस पर यही रफ्तार पकड़ के रखती है, तो सोनू सूद अपनी फिल्म का बजट निकालने में सफल होंगे।
