
बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 224.45 पॉइंट्स (0.29%) की बढ़त के साथ 76,724.08 पॉइंट्स पर बंद हुआ। जबकि, एनएसई निफ्टी 50 सिर्फ 37.15 अंकों (0.16%) की बढ़त के साथ 23,213.20 अंकों पर बंद हुआ।
Share Market Closing 15th January, 2025: भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन मामूली रिकवरी देखने को मिली, बुधवार को बाजार ने अच्छे उछाल के साथ शुरुआत की थी। लेकिन, आज कारोबार के दौरान बाजार में लगातार जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि, अंत में बाजार ने बढ़त के साथ हरे निशान में बिजनेस समेटा। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 224.45 पॉइंट्स (0.29%) की बढ़त के साथ 76,724.08 पॉइंट्स पर बंद हुआ। जबकि, एनएसई निफ्टी 50 सिर्फ 37.15 अंकों (0.16%) की बढ़त के साथ 23,213.20 अंकों पर बंद हुआ। बताते चलें कि, कल मंगलवार को सेंसेक्स 169.62 अंकों (0.22%) की बढ़त के साथ 76,499.63 अंकों पर और निफ्टी 121.65 अंकों (0.53%) की तेजी के साथ 23,207.60 अंकों पर बंद हुआ था।