Liquar Ban in Bihar : बिहार में शराब बंदी लागू है. लेकिन शराब पीकर उत्पात मचाने की खबरें लगातार आती रहती हैं. यहां शराबी और तस्करों ने मिलकर किसानों के बारह बीघे धान के खेत को फूंक दिया.
पूर्वी चंपारण : बिहार में शराबबंदी है, पर आए दिन शराब से जुड़ी खबरें सामने आती हैं. पूर्वी चंपारण के ढाका प्रखंड के बसहिया गांव में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शराब तस्करों ने किसानों का जीना मुश्किल कर दिया है. शराब तस्करों द्वारा लगातार तीन वर्षों से किसानों के खेतों में आग लगाई जा रही है. इस बार भी 12 बीघे की फसल और पुआल जलकर खाक हो गए.
किसान देवीलाल राय ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि पिछले तीन सालों से पुआल और धान की फसल में आग लगाई जा रही है. न पशुओं के लिए चारा बचता है और न ही परिवार के लिए अन्न. रविवार सुबह 3 बजे के करीब आग लगाई गई, जिससे उनकी 3 बीघा फसल बर्बाद हो गई. देवीलाल राय ने आगे कहा कि शराब तस्कर पुलिस से बचने के लिए पुआल और फसल में आग लगा देते हैं, ताकि पुलिस घात लगा कर उन पर नजर न रख सके.
फसल बर्बादी से किसान बेहाल
किसान दुर्गा राय ने बताया कि उनका डेढ़ बीघा का नुकसान हुआ. एक युवा किसान ने कहा कि तस्करों को तस्करी में कोई रुकावट न आए, इसलिए वे खेतों में आग लगा देते हैं.
किसानों ने बताया कि 15 दिन पहले भी ऐसी घटना हुई थी, लेकिन तब नुकसान कम था. फायर ब्रिगेड की गाड़ी चार घंटे देर से पहुंची, जिससे भारी नुकसान हुआ. किसानों का आरोप है कि तीन वर्षों से ऐसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन अब तक न तो कोई कार्रवाई हुई और न ही मुआवजा मिला.