
Neeraj Goyat vs Whindersson Nunes: भारतीय बॉक्सर नीरज गोयत ने शुक्रवार को टेक्सास के एटी एंड टी स्टेडियम में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत हासिल की. उन्होंने ब्राजीलियाई सनसनी व्हर्टसन नूनेस को शानदार सुपर-मिडिलवेट मुकाबले में हरा दिया.
Neeraj Goyat vs Whindersson Nunes: भारतीय बॉक्सर नीरज गोयत ने शुक्रवार को टेक्सास के एटी एंड टी स्टेडियम में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत हासिल की. उन्होंने ब्राजीलियाई सनसनी व्हर्टसन नूनेस को शानदार सुपर-मिडिलवेट मुकाबले में हरा दिया. नीरज का यह मैच माइक टायसन और जैक पॉल के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले हुआ. टायसन के मैच पर दुनिया भर के फैंस की नजरें हैं. नेटफ्लिक्स इस इवेंट का आयोजन कर रहा है.