
क्या देखें उस मंजिल को जो छोड़ चुके हैं
चांद के दर पे जा पहुंचा है आज जमाना
नए जगत से हम भी नाता जोड़ चुके हैं
नया खून है, नई उमंगें
अब है नई जवानी, हम हिंदुस्तानी..
गीतकार प्रेम धवन का लिखा और मुकेश की बजाय मीका का गाया ये गाना फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में वहां आता है जहा भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच में भारत के जीतने के बाद अहमदाबाद की मुस्लिम आबादी में पटाखे छोड़े जा रहे हैं। ये फिल्म गोधरा कांड पर है। अभी जुलाई में एक फिल्म रिलीज हुई ‘एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी गोधरा’। रणवीर शौरी और मनोज जोशी ही फिल्म के दो सबसे नामचीन सितारे थे। फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखते समय न सिर्फ इस फिल्म की खूब याद आई बल्कि ये भी समझ आया कि एक ही विषय पर एक ही समय में दो फिल्में बनाना महज संयोग तो नहीं हो सकता। अमिताभ बच्चन के जमाने में एक ही विषय पर ‘तूफान’ और ‘जादूगर’ बनीं। सलमान खान और आमिर खान के समय में ‘दंगल’ और ‘सुल्तान’ बनीं। अभी ‘देवरा’ और ‘कंगुवा’ लोग देख ही रहे हैं और अब ‘एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी गोधरा’ के बाद ‘द साबरमती रिपोर्ट’।
