
Sahibabad Fire News साहिबाबाद में कौशांबी थाने के पास एक निजी स्कूल बस में आग लग गई। बस में आग लगने से हड़कंप मच गया। वहीं चालक बस छोड़कर भाग गया लेकिन गनीमत रही कि सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अग्निशमन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जांच में सामने आया कि बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।
HighLights
- साहिबाबाद में स्कूल बस में लगी आग।
- कुछ लोगों ने बच्चों को सुरक्षित निकाला।
- अग्निशमन कर्मियों ने आग पर पाया काबू।
बच्चों में मच गई थी चीख-पुकार
फायर स्टेशन पर सुबह मिली सूचना
जानकारी के मुताबिक, वैशाली फायर स्टेशन पर बृहस्पतिवार सुबह सूचना मिली। स्कूल बस में आग लगने की सूचना मिलते ही अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। फायर स्टेशन पर सूचना मिली थी कि कौशांबी थाने के पास एक स्कूल बस में आग लग गई है।
तुरंत मौके पर पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी
इसके बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर जांच की और आग लगने का कारण का पता लगाने की कोशिश की। हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि बस में आग कैसे लगी।
बस से निकल रहा था धुआं
पुलिस के अनुसार, बस से धुआं निकल रहा था। बच्चे बस से उतर रहे थे। चालक मौके से फरार था। जल्दी से बच्चों को बस से उतर गया। तभी बस से आग की लपटे निकलने लगी। अग्निशमन कर्मियों ने हौज रील बिछाकर आग बुझाने का काम शुरू किया।
परिजनों के उड़ गए थे होश
उधर, जब बच्चों के अभिभावकों को बस में आग लगने की सूचना मिली तो उनके होश उड़ गए। सभी बच्चों के परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। जब बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। तब जाकर सभी अभिभावकों ने राहत की सांस ली। इसके बाद सभी अभिभावक अपने-अपने बच्चों को घर ले गए। वहीं, इस घटना से बच्चों के अंदर डर बैठ हुआ है।