

नई दिल्ली. खुदरा महंगाई के आंकड़े बाजार को पसदं नहीं आए. पहले से नीचे गिर रहा बाजार बुधवार को और तेजी से रसातल की ओर बढ़ गया. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लगभग 1.5 परसेंट गिर चुके हैं. सेंसेक्स जहां 77600 के करीब ट्रेड कर रहा है तो निफ्टी लुढ़ककर 23500 के पास पहुंच गया है.
WhatsApp us