
Bus Accident in Almora: सुबह सफर पर निकली बस अचानक बैलेंस बिगड़ने से खाई में गिर गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। हादसास्थल पर बचाव अभियान जारी है। खबर लिखे जाने तक उत्तराखंड पुलिस और SDRF मौके पर बचाव अभियान चला रही है।
Uttarakhand Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। गढ़वाल-रामनगर रूट पर सल्ट तहसील के मारचूला में कूपी गांव के पास बस खाई में गिर गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। मौके पर पुलिस और SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बस सोमवार सुबह रामनगर से रानीखेत जाने के लिए निकली थी कि बैलेंस बिगड़ने से खाई में गिर गई।