
बीजेपी के विरोध के बावजूद अजीत पवार अपने पुराने साथी नवाब मलिक को टिकट देने के फैसले पर कायब हैं। इसकी जानकारी सूत्रों ने दी है। बताया जा रहा है मलिक को अबू आजमी के खिलाफ उतारा जा सकता है।
मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी अजीत पवार गुट ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस लिस्ट की सबसे बड़ी बात यह रही कि नवाब मलिक का टिकट कट गया। जिस अणुशक्ति नगर सीट नवाब मलिक विधायक हैं वहां से उन्हें टिकट नहीं मिला। अजीत पवार ने नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को टिकट को अणुशक्ति नगर से उम्मीदवार बनाया है।
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी अणुशक्ति नगर से नवाब मलिक को टिकट देने का विरोध कर रही थी। ताजा जानकारी के अनुसार, अजित पावर गुट से नवाब मलिक को टिकट देने को लेकर भाजपा का विरोध बरकरार है। हालांकि अजीत पवार नवाब मलिक को टिकट देने के फैसले पर कायम हैं। सूत्रों के मुताबिक एनसीपी अजीत गुट नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से टिकट दे सकती है। यहां से मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी विधायक हैं।
सूत्रों के अनुसार, मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से नवाब मलिक मंगलवार को बतौर एनसीपी के कैंडिडेट नामांकन फाइल कर सकते हैं। अजीत पवार को लगता है कि नवाब मलिक के आने से अबू आजमी की राह यहां पर आसान नहीं होगी।