
Firing on School Van: बच्चे वैन में स्कूल जा रहे थे, अचानक गोलियां चलने लगीं और पत्थर बरसने लगे। स्कूली बच्चों से भी वैन पर हमला अमरोहा में हुआ है। बच्चों पर हमले की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। बच्चे और उनके अभिभावक भी सहमे हुए हैं।
Amroha School Van Firing Stone Pelting: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में आज स्कूल वैन पर फायरिंग और पथराव किया गया। 4 अज्ञात युवकों ने दहशत फैलाई। गोलियां और पत्थर बरसते देख वैन में सवार स्कूली बच्चों में चीख पुकार मच गई। वहीं हमला होते देखकर ड्राइवर ने वैन भगा ली। वैन में कक्षा 4 के बच्चे सवार थे।
बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए फायरिंग कर रहे लोगों के बीच से वैन को दौड़ाकर स्कूल तक पहुंचाया और बच्चों की जान बचाई। स्कूल बस पर फायरिंग की सूचना से शहर में हड़कंप मचा हुआ है। फायरिंग की खबर मिलते ही पुलिस टीमें और आला आधिकारी मौके पर पहुंचे। थाना गजरौला के तहत आने वाले इलाके में खुले SRS इंटरनेशनल स्कूल की घटना है।
हमले में कोई घायल नहीं, वैन डैमेज हुई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल वैन भाजपा नेता की बताई जा रही है, जिस पर बाइक सवार युवकों ने हमला किया। बच्चों में डर और दहशत फैली हुई है। उनके अभिभावक भी डरे हुए हैं। वे बच्चों पर फायरिंग की खबर मिलते ही स्कूल पहुंचे और अपने बच्चों को संभाला। ड्राइवर ने रास्ते में ही पुलिस और स्कूल प्रिंसिपल को फोन कर दिया था। हालांकि फायरिंग और पथराव में किसी बच्चे के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन वैन डैमेज हुई है। पुलिस ने वैन को जब्त करके हमले की जांच शुरू कर दी है। जिस इलाके में फायरिंग हुई, वहां लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ड्राइवर के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है कि कहीं ड्राइवर से किसी की दुश्मनी तो नहीं, जिस वजह से उस पर हमला हुआ हो।