
2 Films Made In Name Of Jaani Dushman: आपको जानकर हैरानी होगी कि 1979 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जानी दुश्मन’ के नाम पर एक और फिल्म बनाई गई थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. अब आप सोच रहे होंगे कि दूसरी फिल्म कब बनी, तो आज हम आपको इस फिल्म से जुड़ी सारी जानकारी देने जा रहे हैं.
नई दिल्ली. बॉलीवुड में वैसे तो एक ही नाम से कई दो बार फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन बहुत कम देखने को मिला जब एक ही नाम से दूसरी बार बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हो पाई हो. आज हम आपको 2 ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम है ‘जानी दुश्मन’. जब पहली बार इस नाम से फिल्म बनी तो वह ब्लॉकबस्टर साबित हुई, लेकिन दोबारा जब इसी नाम से फिल्म बनाई गई तो वह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.
तो सबसे पहले बात करते हैं साल 1979 में रिलीज हुई फिल्म ‘जानी दुश्मन’ की. नई दिल्ली. 25 मई 1979 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘जानी दुश्मन (Jaani Dushman)’ आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. इस फिल्म को अगर आप आज भी देखने बैठ जाएं, तो पूरी फिल्म देखकर ही उठेंगे.
b
यह एक हॉरर फिल्म जरूर थी, लेकिन इस फिल्म में सस्पेंस भी भरपूर थे. फिल्म की कहानी इतनी दमदार थी कि यह लोगों को बेहद पसंद आई थी. राजकुमार कोहली द्वारा निर्देशित 70 के दशक की यह एक जबरदस्त हॉरर फिल्म थी. इस फिल्म में सुनील दत्त, संजीव कुमार, जितेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा और विनोद मेहरा जैसे 5 सुपरस्टार एक साथ नजर आए थे, और उनके साथ रीना रॉय, रेखा, नीतू सिंह और बिंदिया गोस्वामी जैसी सुपरस्टार एक्ट्रेसेस भी नजर आई थीं.
अब आप सोच रहे होंगे इतने सारे सुपरस्टार एक साथ एक फिल्में थे, तो फिल्म का बजट कितना होगा. विकिपीडिया के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म का बजट बहुत ही कम था. यह फिल्म सिर्फ 1.3 करोड़ में बनकर तैयार हो गई थी.
हालांकि, आज के दौर में भले ही 1.3 करोड़ किसी भी मेकर्स के कम हो, लेकिन 70 के दशक में यह एक बड़ी रकम थी. सबसे चौंकाने वाली बात तो इसकी कमाई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 9 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल साबित हुई थी. रिलीज के साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था.
वहीं, साल 2002 में राजकुमार कोहली ने फिर से इसी नाम से एक और फिल्म में बनाई थी, लेकिन इस बार राजकुमार कोहली बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित नहीं हो पाए थे. दर्शकों को यह फिल्म पसंद नहीं आई थीं.
इस फिल्म की कहानी अलग थी, लेकिन ये भी मल्टी-स्टारर फिल्म थी, जिसमें सनी देयोल, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, आफताब शिवदासानी, सोनू निगम, सिद्धार्थ रे, रजत बेदी आदित्य पंचोली, शरद कपूर, मनीषा कोइराला, रंभा और राज बब्बर के साथ-साथ राजकुमार कोहली के बेटे अरमान कोहली भी नजर आए थे, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. 18 करोड़ में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने बड़ी मुश्किल से 18 करोड़ की कमाई करने में सफल रही थी.