
किशनी। क्षेत्र के गांव मुकुटपुर निवासी इंद्रदीप शाक्य ने जिले का नाम रोशन करने किया है। इंद्रदीप शाक्य ने नेट जेआरएफ में सफलता पाई है। उनकी सफलता पर उनके घर बधाई देने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।
मुकुटपुर निवासी अनिल कुमार शाक्य के पुत्र इंद्रदीप शाक्य ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा कराई गई नेट जेआरएफ में 300 में से 214 अंक हासिल किए हैं। उन्होंने पाली विभाग में ओबीसी के लिए आरक्षित एकमात्र सीट पर स्थान बनाया है। इंद्रदीप शाक्य वर्ष 2022 में सीयूटी पास कर केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ में एमए के लिए प्रवेश पाया था। इंद्रदीप अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजन और गुरुजन को देते हैं। उनका कहना है कि यदि लक्ष्य को निर्धारित कर तैयारी की जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। इंद्रदीप की सफलता पर उनके घर बधाई देने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।