
सार
17 अक्टूबर को जिला अस्पताल मलखान सिंह और दीनदयाल अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। दोनों अस्पतालों में करीब 3800 से अधिक मरीजों ने चिकित्सकों से परामर्श लिया।
विस्तार
अस्पतालों में रोजाना 600 से अधिक मरीज बुखार के पहुंच रहे हैं। जिनमें करीब 200 बच्चे हैं। इसके अलावा निजी अस्पतालों की ओपीडी में तो हालत और भी ज्यादा बुरी है।
जिले में 17 अक्टूबर को डेंगू के 5 नए मरीज मिले हैं। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि बृहस्पतिवार को आईजी हॉल एएमयू, खैर के इस्माइलपुर, आलमबाग, बिजौली और मंजूर गढ़ी में डेंगू के एक-एक मरीज मिले हैं। अब जिले में कुल संख्या 64 हो गई है। जिसमें बाहर से आने वाले मरीज भी शामिल हैं। सभी मरीजों के घर के आसपास दवा का छिड़काव कराया गया है।
17 अक्टूबर को जिला अस्पताल मलखान सिंह और दीनदयाल अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। दोनों अस्पतालों में करीब 3800 से अधिक मरीजों ने चिकित्सकों से परामर्श लिया। इस दौरान चिकित्सकों ने तीन दिन बाद भी बुखार से ग्रसित मरीजों को डेंगू व मलेरिया जांच की सलाह दी। जिन लोगों को ज्यादा कमजोरी महसूस हो रही है, उनकी प्लेटलेट्स की जांच कराई जा रही है। अस्पताल में पहुंचे ज्यादातर मरीजों में वायरल के साथ साथ खांसी, सिरदर्द, हाथ पैरों में जकड़न की शिकायत महसूस हो रही है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. जगवीर वर्मा ने बताया कि ये मौसमी बुखार है। इसमें डरने की कोई बात नहीं है। मौसम बदलने के कारण मच्छर जनित बीमारियां भी होती हैं। जिसे लेकर सावधान रहने की जरूरत है। घरों में सफाई जरूरी है। कहीं भी पानी न भरा रहने दें।
प्लेटलेट्स कम होने पर लें पपीते के पत्ते का रस
वायरल बुखार के कारण लोगों की प्लेटलेट्स कम हो रही हैं। जिससे शरीर में बहुत कमजोरी आ जाती है। ऐसे में चिकित्सकों द्वारा प्लेटलेट्स बढ़ाने और बुखार कम करने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताए गए हैं।
डाइटीशियन डॉ. ऋचा तिवारी ने बताया कि प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए पपीते के पत्ते का रस निकालकर दिन में दो बार लें। इसके अलावा अनार, चुकंदर, कीवी, आंवला के सेवन से प्लेटलेट्स बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही ये शारीरिक क्षमता को भी बढ़ाएगा। उन्होंने बताया कि बुखार के लिए तुलसी की चाय, गिलोय का रस, अदरक-शहद, धनिया के बीज का उपयोग कर सकते हैं। परेशानी होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।