
गाजियाबाद के जीटी रोड पर गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। नया बस अड्डा ग्रेड सेपरेटर के नीचे गत्ते से भरे एक कैंटर में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरे कैंटर को अपनी चपेट में ले लिया। कैंटर चालक ने किसी तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जीटी रोड पर नया बस अड्डा ग्रेड सेपरेटर के नीचे बृहस्पतिवार देर रात गत्ते से भरे कैंटर में आग लग गई। कैंटर चालक को दूसरे वाहन चालकों ने आग लगने की जानकारी दी। इसके बाद कैंटर चालक ने गाड़ी से कूद कर जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल ने आज पर काबू काबू पाया।
एफएसओ कोतवाली शेषनाथ यादव के मुताबिक बृहस्पतिवार देर रात करीब 11 बजे नया बस अड्डा के पास कैंटर में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल के पहुंचने से पहले आग कैंटर में फैल चुकी थी। दमकल ने कुछ ही देर में आग पर काबू पाया।