
वार्ड 11 में हुआ मंत्री जी का आगमन
कॉलोनी वासियों ने मंत्री को सुनाई अपनी समस्याएं
मीनाक्षी चौधरी ने बुके देकर किया स्वागत
क्षेत्र के लोगों ने मंत्री को सौंपा अपनी समस्या से भरा पुलिंदा
गाजियाबाद। 3 अक्टूबर को वार्ड 11 में कैबिनेट मंत्री श्री सुनील शर्मा जी का जनता के साथ जन संवाद हुआ। वार्ड 11 से मीनाक्षी चौधरी ने कालोनी के कुछ लोगों के साथ मंत्री आवास पर मंत्री जी से मुलाक़ात कर अपने क्षेत्र की समस्याओं से माननीय मंत्री सुनील शर्मा जी को एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया लेकिन मंत्री जी ने चौधरी से कहा की आप जाइये और में आपके क्षेत्र में आकर वहीं आपका ज्ञापन स्वीकार करूंगा। मंत्री जी अपना वादा निभाते हुए गुरुवार को वार्ड 11 नंदग्राम की नई बस्ती में पहुँचे और वहाँ की जनता कर साथ जनसंवाद किया जनता ने मंत्री जी को बताया की यहाँ पर सबसे बड़ी समस्या कालोनी का मुख्य मार्ग है जो की टंकी से शुरू होकर शिव मंदिर से होते हुए पुस्ता तक जाता है उसके बाद गलियों का कार्य और सीवर पानी की समस्या। मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में जनता को आश्वाषित करते हुये कहा की में आपके बीच इसीलिए आया हूँ ताकि यहाँ की जनता से रूबरू हो सकूं और यहाँ की यथा इस्तिथि को देख सकूं यहाँ पर हालात वाकई गंभीर है जनता की परेशानियों को देखते हुए मंत्री जी ने जनता को आश्वासन ही नहीं बल्कि जनता से वादा किया है की यहाँ की समस्याओं पर जल्द ही अधिकारीयों से मिलकर चर्चा की जाएगी और जल्द से जल्द यहाँ की जनता को इन समस्याओं से निजात मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सरल पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा जी ने किया।
इस मोके पर भाजपा से वार्ड 49 के पार्षद वीरेंद्र त्यागी, राष्ट्रीय सरल पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज अग्रवाल, चन्दरपाल प्रधान, बिरजू पंडित, पूर्व पार्षद विनोद कुमार, वार्ड 6 के पार्षद पति विनोद पटेल, जीते प्रधान, राजन शर्मा, मनोज, भूपेंद्र नाथ, राष्ट्रीय सरल पार्टी की महिला महानगर अध्यक्ष ममता गर्ग, जिला सचिव प्रियंका द्विवेदी, शीला गिरी, सहित सेंकड़ो महिलाये और पुरुष उपस्थित रहें।
समाजसेवी अनिल दुबे ने क्षेत्र के सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम को पूर्ण विराम किया।